crime newsबाड़मेरराजस्थान

जहर देकर टांके में फेंकी बेटियां बच नहीं पाई, आरोपी पिता अस्पताल में

मासूम चार बेटियों की हत्या कर पिता ने किया सुसाइड का प्रयास, लोगों ने बचाया

बाड़मेर. शिव थाना क्षेत्र में पोशाल नवपुरा गांव में चार मासूम बेटियों को जहर देकर हत्या करने वाला पिता अस्पताल में है। बेटियों की हत्या के बाद उसने भी सुसाइड का प्रयास किया, लेकिन बच गया। बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले पत्नी की मौत हो चुकी है तथा दूसरी शादी करने की इच्छा थी। वैसे पुलिस इस पूरे मामले में यही बता रही है कि आरोपी के बयान मिलने पर ही स्थिति साफ हो सकेगी।

जानकारी के अनुसार पोशाल नवपुरा गांव में शुक्रवार रात पुरखाराम पुत्र ईश्वराराम ने अपनी चार बेटियों को दवा के नाम पर पानी में कीटनाशक मिलाकर पिलाया। इसके बाद ढाणी के पास बने टांके में डाल दिया। देर रात वह भी टांके में कूद गया, लेकिन लोगों ने उसे देख लिया तथा उसे बचा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा टांके में गिरी चारों बच्चियों को बाहर निकाला। इन सभी को शिव अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने चारों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। पुरखाराम को जिला अस्पताल रैफर किया गया। मृतक सभी बच्चियां सात साल से कम आयु की थी। इनमें सबसे बड़ी जिया सात वर्ष की, वसुंधरा पांच वर्ष की, हीना तीन वर्ष की व लक्ष्मी उर्फ लाछी अठारह माह की थी। वैसे बताया जा रहा है कि पिता पुरखाराम की पत्नी की कुछ माह पहले कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद पुरखाराम दूसरी शादी करना चाहता था। उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपी पुरखाराम अभी पुलिस कस्टडी में अस्पताल में भर्ती है। स्वास्थ्य ठीक होने पर उसके बयान लिए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

आखिर बेटियों की हत्याएं क्यों की
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शुक्रवार शाम को ही वह अपनी बेटियों को ननिहाल से लेकर आया था। उसने बच्चियों को दवा पिलाने के नाम पर कीटनाशक पिलाया था। इसके बाद आत्महत्या का प्रयास भी किया। उसकी हालत गंभीर होने से अभी स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर उसने बेटियों की हत्याएं क्यों की।#Barmer#Father attempted suicide by killing four innocent daughters

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button