मोबाइल टॉवर से बैटरियां चुराने वाला गैंग गिरफ्त में

- सिरोही व जोधपुर जिले में वारदातों को अंजाम दे चुके आरोपी
सिरोही. मोबाइल टॉवर से बैटरियां चुराने वाली गैंग का राजफाश करते हुए सदर थाना पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सिरोही व जोधपुर जिले में इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस के अनुसार टॉवर कंपनी के तकनीशियन शिवपाल सिंह पुत्र भंवरसिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया था। इसमें बताया था कि पालड़ी आर स्थित उसकी कंपनी के मोबाइल टॉवर का ताला तोड़ कोई बैटरियां चुरा ले गया। पुलिस ने जांच करते हुए इस मामले में जोधपुर जिलान्तर्गत सुखमंडला निवासी रावलसिंह पुत्र अमानसिंह व पीलवा निवासी खेतसिंह पुत्र रामसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया।
पिकअप वाहन में घूम रहे थे
थानाधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस टीम को एक पिकअप वाहन संदिग्ध अवस्था में जाते मिला। इसमें मिले दो जनों से पूछताछ कर संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में इन युवकों ने वारदातों को स्वीकार कर लिया।
कई वारदातों को अंजाम दिया
गिरफ्तार आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वे अन्य जगहों पर भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पालड़ी एम थानान्तर्गत बागसीन व वेराविलपुर तथा जिला जोधपुर में ओसियां, लोहावट, देचू, सामराउ व आस-पास के विभिन्न स्थानों पर मोबाइल टॉवर से बैटरियां चोरी करना स्वीकार किया।
बड़ी मशक्कत से हाथ लगी गैंग
मोबाइल टॉवर से बैटरियां चोरी मामले की गैंग को पकडऩे में पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसमें सदर थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक नारायणसिंह, चालक जगदीशकुमार व कांस्टेबल पुष्पेन्द्रकुमार की विशेष भूमिका रही। टीम में सहायक उप निरीक्षक विक्रमसिंह, हैड कांस्टेबल खीमसिंह, जगदीशप्रसाद, कांस्टेबल डूंगरसिंह, आसूलाल शामिल रहे।



