
- कार ठीक करवाने के लिए बैठे थे, हादसे में चार की मौत
- गुजरात से भ्रमण कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार
सिरोही. आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में फोरलेन पर किंवरली के समीप डिवाइडर पर बैठे लोग बेकाबू कंटेनर की चपेट में आ गए। हादसे में चार जनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक बालक समेत दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी लोग अपनी कार ठीक करवाने के लिए यहां बैठे हुए थे। इनकी कार इस हादसे से पहले एक ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई थी। बताया जा रहा है कि पाली जिले के नाना-सुमेरपुर निवासी ये सभी लोग एक ही परिवार के थे एवं गुजरात से भ्रमण कर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार आबूरोड में किंवरली के समीप बुधवार सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। कार ठीक करवाने के लिए लोग डिवाइडर पर बैठे हुए थे। इस दौरान आए बेकाबू कंटेनर ने इनको चपेट में ले लिया।
हादसे में इनकी मौत और ये घायल
पुलिस के अनुसार हादसे में नाना-सुमेरपुर (पाली) निवासी बाबूलाल (72) पुत्र रघुनाथराम सुथार, मंशीदेवी (65) पत्नी बाबूलाल सुथार, गोविंदराम (52) पुत्र रघुनाथराम सुथार, दुर्गा (40) पत्नी जगदीश सुथार की मौत हो गई। वहीं, दस वर्षीय तनिष्क पुत्र जगदीश सुथार व पुष्पा पत्नी गोविंदराम सुथार घायल हो गए। इनको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पहले कार से टकराया कंटेनर, फिर कुचला
बताया जा रहा है कि पहले हुए हादसे के बाद कार खराब हो गई थी। इस पर कार सवार सभी लोग यहां बैठे हुए थे। डिवाइडर पर बैठ कर कार मैकेनिक के आने का इंतजार किया जा रहा था। इस दौरान अचानक ही आए बेकाबू कंटनेर ने पहले कार को चपेट में लिया एवं इसके बाद डिवाइडर पर बैठे लोगों को कुचल गया। हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हुए तथा बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन दो जनों का मौके पर ही दम टूट चुका था। अन्य दो जनों ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया।#Sirohi/Aburod. The container crushed four people sitting on the Divider