राजस्थानrajasthansirohiसिरोही

आकस्मिक निरीक्षण करतीं तो खुद भी खामियों से रूबरू होतीं

  • जिला कलक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
  • लगातार आ रही शिकायतों के मद्देनजर तय किया दौरा

सिरोही. जिला कलक्टर अल्पा चौधरी ने रविवार को जिला अस्पताल का जायजा लिया। पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में खामियों को लेकर लगातार शिकायतें आ रही है, इसके मद्देनजर जिला कलक्टर ने दौरा किया। यह दीगर बात रही कि आकस्मिक निरीक्षण के बजाय वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अस्पताल पहुंचीं। इसके लिए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी समेत अन्यों को भी पूर्व में ही सूचना दे दी गई थी। माना जा रहा है कि आकस्मिक रूप से अस्पताल का जायजा लेतीं तो वे खुद भी खामियों से रूबरू हो सकती थीं। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेशराय सापेला, एसडीएम हरिसिंह देवल, पीएमओ डॉ. वीरेंद्र महात्मा, पीडब्ल्यूडी एक्सइएन दामोदर देवासी आदि मौजूद रहे।

व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए
ेजिला कलक्टर ने यहां मोर्चरी के बाहर फैले कीचड़, जनाना वार्ड, नवनिर्मित वार्ड समेत अन्य वार्डों का सघन निरीक्षण किया। जनाना परिसरें स्थित मोर्चरी भवन एवं अन्य स्थानों पर जलभराव की समस्या एवं नवनिर्मित एमएनसीयू वार्ड में व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर अधिकारियों, कार्मिकों व ठेकेदारों की बैठक 17 सितम्बर को रखे जाने के भी निर्देश दिए।

संयुक्त कार्य से स्थाई समाधान करें
उन्होंने अस्पताल परिसर में जलभराव की समस्या के संबंध में तत्काल कार्रवाई करते हुए वाटर पंप से निकासी के लिए संचालित कार्य भी देखा। वहीं, मोर्चरी के मार्ग में मिट्टी डालकर बनाए गए कच्चे रास्ते का अवलोकन किया। जलभराव की समस्या के लिए पीडब्ल्यूडी व नगर परिषद को संयुक्त रूप से निकासी के संबंध में स्थाई समाधान किए जाने के निर्देश दिए।

क्षतिग्रस्त लाइन ठीक करने के निर्देश
जिला कलक्टर ने मदर मिल्क बैंक एवं नवनिर्मित एमएनसीयू वार्ड के गैलेरी को पूर्ण करने, मलबे से क्षतिग्रस्त हुई ड्रेनेज पाइप लाइन को ठीक करवाने के लिए एनएचएम (उदयपुर) को अवगत कराने के निर्देश दिए। जनाना चिकित्सालय परिसर में 50 बैडेड वार्ड को तत्काल दुरुस्त कर हैंडओवर किए जाने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button