
प्रदेश में आगामी 48 घंटों में बारिश का अनुमान, तेर रफ्तार हवा चलने की संभावना, एकदम तेज हो सकती है ठंड
जयपुर. प्रदेश में मानसून की विदाई के साथ ही सर्दी ने दस्तक दे दी है। कुछ जिलों में अलसुबह सर्दी का अहसास किया जाने लगा है। वहीं, मौस्म विभाग ने प्रदेश के चार संभागों में आगामी 48 घंटों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इसके तहत तेज रफ्तार हवा चलने का भी अनुमान है। लिहाजा ठंड का असर एकदम से तेज हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 4 संभाग में अगले 48 घंटों में तेज बारिश के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र ने भरतपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर संभाग के कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, भरतपुर, दौसा, करौली व धौलपुर में बादलों की आवाजाही के साथ धूल भरी हवा चलने की संभावना जताई है।
बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर सिस्टम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम बनने की वजह से नमी वाली हवा पश्चिम की ओर से आ रही है। इस वजह से मध्य प्रदेश से सटे क्षेत्र में बादलों की आवाजाही के साथ तेज बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में सक्रिय होने से पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश के आसार हैं।
इन जिलों में यह रहेगी स्थिति
अनुमान जताया है कि पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा और पश्चिमी राजस्थान जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। वहीं अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली व दौसा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जबकि, अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक जिले में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।#Winter came and now there is an alert of rain with strong wind too