weatherrajasthanजयपुरराजस्थान

दबे पांव आई सर्दी और अब तेज हवा के साथ बारिश का भी अलर्ट

प्रदेश में आगामी 48 घंटों में बारिश का अनुमान, तेर रफ्तार हवा चलने की संभावना, एकदम तेज हो सकती है ठंड

जयपुर. प्रदेश में मानसून की विदाई के साथ ही सर्दी ने दस्तक दे दी है। कुछ जिलों में अलसुबह सर्दी का अहसास किया जाने लगा है। वहीं, मौस्म विभाग ने प्रदेश के चार संभागों में आगामी 48 घंटों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इसके तहत तेज रफ्तार हवा चलने का भी अनुमान है। लिहाजा ठंड का असर एकदम से तेज हो सकता है।

https://rajasthandeep.com/?p=1488 दोस्त से नम्बर लेकर की दोस्ती, पाकिस्तानी जासूस के हनी ट्रेप में फंसा- माउंट आबू निवासी सैन्यकर्मी को शादी का दिया था झांसा, रिसर्च स्कॉलर बनकर करती थी चैट… जानिए विस्तृत समाचार…

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 4 संभाग में अगले 48 घंटों में तेज बारिश के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र ने भरतपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर संभाग के कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, भरतपुर, दौसा, करौली व धौलपुर में बादलों की आवाजाही के साथ धूल भरी हवा चलने की संभावना जताई है।

https://rajasthandeep.com/?p=1471 पटाखों पर लगी रोक हटी, चला पाएंगे ग्रीन पटाखे- एनसीआर में पटाखे चलाने व बेचने पर रहेगा प्रतिबंध, अब गृह विभाग ने जारी की नई गाइड लाइन … जानिए विस्तृत समाचार…

बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर सिस्टम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम बनने की वजह से नमी वाली हवा पश्चिम की ओर से आ रही है। इस वजह से मध्य प्रदेश से सटे क्षेत्र में बादलों की आवाजाही के साथ तेज बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में सक्रिय होने से पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश के आसार हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=1462 देसी पिस्टल लेकर राजस्थान होते गुजरात जा रहा यूपी का युवक बॉर्डर पर धर गया- अमीरगढ़ में पुलिस कार्रवाई, निजी यात्री बस से जा रहे आरोपी के पास से मिली नकदी भी, तो क्या जांच की ऐसी ढिलाई से ही गुजरात जा रही शराब … जानिए विस्तृत समाचार…

इन जिलों में यह रहेगी स्थिति
अनुमान जताया है कि पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा और पश्चिमी राजस्थान जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। वहीं अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली व दौसा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जबकि, अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक जिले में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।#Winter came and now there is an alert of rain with strong wind too

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button