घर से बर्थ डे सेलेब्रेशन के लिए गया था युवक, शव लौटा

- बजरी भरे डम्पर की चपेट में आने से स्कूटर सवार की मौत
- यह कैसी विडम्बना कि उसका जन्मदिन ही बना मौत का दिवस
सिरोही. आबूरोड के तलहटी क्षेत्र में बजरी भरे डम्पर की चपेट में आने से स्कूटर सवार युवक की मौत हो गई। युवक अपने घर से बर्थ डे सेलेब्रेशन करने निकला था, लेकिन शव ही लौटा। जन्मदिन का दिन ही उसके लिए मौत का दिवस बन गया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल होता रहा।
आबूरोड सदर थानाधिकारी बलभद्रसिंह ने बताया कि तलहटी क्षेत्र में मुकरी माता मंदिर प्रवेशद्वार के पास शुक्रवार को बजरी भरे डम्पर की चपेट में आने से स्कूटर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे ट्रोमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उसका दम टूट गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का जायजा लिया। घायल युवक की पहचान साईं विहार कॉलोनी निवासी कृष्णा (19) पुत्र बाबूलाल परिहार के रूप में की गई। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही बजरी भरे डम्पर आरजे 19 जीएफ 9956 के चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की।#Scooter rider dies after being hit by gravel dumper
फिर भी समय पर उपचार नहीं मिला
बताया जा रहा है कि तलहटी स्थित निजी संस्थान के ट्रोमा सेंटर के बीच कोई ज्यादा दूरी नहीं है, लेकिन घायल युवक को समय पर उपचार नहीं मिला। बताया जा रहा है कि युवक घायलावस्था में करीब आधे घंटे तक मौके पर ही तड़पता रहा, लेकिन किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। बाद में कुछ लोग उसे ट्रोमा सेंटर लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान उसका दम टूट गया।
चार बहनों का इकलौता भाई था
जानकारी के अनुसार मृतक चार बहनों का इकलौते भाई था। वह अपना बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए घर से निकला था। इसी दौरान यमदूत बने ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया। जांच में सामने आया है कि बजरी भरा डम्पर गुजरात से आ रहा था। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।