crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

घर से बर्थ डे सेलेब्रेशन के लिए गया था युवक, शव लौटा

  • बजरी भरे डम्पर की चपेट में आने से स्कूटर सवार की मौत
  • यह कैसी विडम्बना कि उसका जन्मदिन ही बना मौत का दिवस

सिरोही. आबूरोड के तलहटी क्षेत्र में बजरी भरे डम्पर की चपेट में आने से स्कूटर सवार युवक की मौत हो गई। युवक अपने घर से बर्थ डे सेलेब्रेशन करने निकला था, लेकिन शव ही लौटा। जन्मदिन का दिन ही उसके लिए मौत का दिवस बन गया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल होता रहा।
आबूरोड सदर थानाधिकारी बलभद्रसिंह ने बताया कि तलहटी क्षेत्र में मुकरी माता मंदिर प्रवेशद्वार के पास शुक्रवार को बजरी भरे डम्पर की चपेट में आने से स्कूटर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे ट्रोमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उसका दम टूट गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का जायजा लिया। घायल युवक की पहचान साईं विहार कॉलोनी निवासी कृष्णा (19) पुत्र बाबूलाल परिहार के रूप में की गई। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही बजरी भरे डम्पर आरजे 19 जीएफ 9956 के चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की।#Scooter rider dies after being hit by gravel dumper

https://rajasthandeep.com/?p=889 आबू की आबोहवा में घूमने आए पर्यटकों ने खाई हवालात की हवा, माउंट आबू में टोल नाके पर उलझे पर्यटक, तीन महिलाओं समेत सात गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार…

फिर भी समय पर उपचार नहीं मिला
बताया जा रहा है कि तलहटी स्थित निजी संस्थान के ट्रोमा सेंटर के बीच कोई ज्यादा दूरी नहीं है, लेकिन घायल युवक को समय पर उपचार नहीं मिला। बताया जा रहा है कि युवक घायलावस्था में करीब आधे घंटे तक मौके पर ही तड़पता रहा, लेकिन किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। बाद में कुछ लोग उसे ट्रोमा सेंटर लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान उसका दम टूट गया।

https://rajasthandeep.com/?p=881 उदयपुर में हवाला के डेढ़ करोड़ रुपए पकड़े, सिरोही के दो एजेंट गिरफ्तार- ब्रांच में जमा रकम को ले जा रहे थे अहमदाबाद, सीट के नीचे मिले नोटों के बंडल… जानिए विस्तृत समाचार…

चार बहनों का इकलौता भाई था
जानकारी के अनुसार मृतक चार बहनों का इकलौते भाई था। वह अपना बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए घर से निकला था। इसी दौरान यमदूत बने ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया। जांच में सामने आया है कि बजरी भरा डम्पर गुजरात से आ रहा था। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button