अन्नपूर्णा रसोई में लूट के इरादे से घुसे बदमाशों ने किया तलवार से हमला

- गल्ले से रुपए निकालने का विरोध जताने पर मारपीट
- भागते समय यातायात पुलिस के हत्थे चढऩे से पकड़े गए
सिरोही. आबूरोड में बस स्टैंड के समीप संचालित अन्नपूर्णा रसोई में मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लूट के इरादे से दो बदमाश तलवार लेकर रसोई में घुसे तथा गल्ले में हाथ डाला। वहां कार्यरत युवक के विरोध जताने पर हमला कर दिया। भागते समय दोनों बदमाश यातायात पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनको बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। अन्नपूर्णा रसोई में कार्यरत चोटिल युवक को अस्पताल ले जाया गया।#sirohi-aburoad.The miscreants entered Annapurna kitchen with the intention of loot and attacked with a sword
पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के सामने स्थित अन्नपूर्णा रसोई में दो बदमाश तलवार लेकर घुस गए। इन युवकों ने संचालक से रुपयों की मांग की। इंकार करने पर संचालक पर तलवार से हमला कर दिया। काउंटर से रुपए निकाल लिए। शहर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
काउंटर के नीचे छिपकर जान बचाई
पुलिस के अनुसार कुम्हार मोहल्ला निवासी दिव्येश पुत्र गोविंद कटारिया ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह बस स्टैंड के सामने राजस्थान सरकार की ओर से संचालित अन्नपूर्णा रसोई में कार्यरत है। रसोई स्वयं सहायता समूह को आवंटित है तथा वह अपनी मां के सहयोग से इसे संचालित कर रहा है। सुबह करीब सवा ग्यारह बजे लुनियापुरा निवासी देवेंद्र पुत्र अभयसिंह व प्रेमराज पुत्र मोहनलाल राणा हाथ में तलवार लेकर पहुंचे तथा गल्ले में हाथ डालकर रुपए लेने लगे। विरोध जताने पर देवेंद्र ने तलवार से वार कर दिया। उसने काउंटर के नीचे छिपकर जान बचाई।
भागते समय हत्थे चढ़ गए
रिपोर्ट में बताया कि बदमाशों ने उसके साथ लात-घूंसों से मारपीट की। उसके यहां काम करने वाली महिलाओं के साथ भी धक् का-मुक्की एवं दुव्र्यवहार किया। इसके बाद दोनों युवक गाली गलौज करते हुए बाहर भागने के चक्कर में थे, लेकिन बाहर खड़े यातायात पुलिस के हाथ लग गए। जवानों ने दोनों बदमाशों को पकडक़र शहर पुलिस के हवाले कर दिया।
सीसी टीवी में नजर आ रहे तलवार वाले फुटेज
पुलिस ने दोनों आरोपियों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जांच शुरू की है। मारपीट व तलवार से हमला करने वाले दोनों युवकों के फुटेज भी वहां एक सीसी टीवी में कैद हुए हैं। अन्नपूर्णा रसाई के बाहर आसपास लगे कैमरे में दोनों युवक नजर आ रहे हैं। जिसमें एक युवक तलवार को कपड़ों में छिपाता हुआ दिखाई दे रहा है।
https://shorturl.at/PebpC … सांसद लुम्बाराम चौधरी ने मानव सेवा को बताया ईश्वरीय सेवा – कहा राजनीतिक कार्यकर्ताओं का उद्देश्य ही सेवा भाव होना चाहिए… जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/RwLQB … तो क्या इतना कमजोर हो गया पुलिस का मुखबिर तंत्र- कभी ड्रग्स की फैक्ट्री तो कभी खेत पर डोडा-पोस्त बरामदगी- सिरोही-जालोर का सीमावर्ती क्षेत्र बन रहा मादक पदार्थों का गढ़ … जानिए विस्तृत समाचार…