
- तीन चरणों में हो रहे पंचायतराज चुनाव, अलग-अलग क्षेत्र में ड्राय डे की अलग-अलग तिथियां घोषित
सिरोही. पंचायतराज चुनाव को देखते हुए जिले में 24 अगस्त से ड्राय डे रहेंगे। इस दौरान शराब की दुकानें बंद रखी जाएगी। चुनाव क्षेत्र के भीतर एवं पांच किमी के परिधिय क्षेत्र में ये आदेश लागू रहेंगे। जिले में तीन चरणों में मतदान किया जाएगा, इस लिहाज से अलग-अलग क्षेत्र के लिए ड्राय डे की तिथियां भी अलग-अलग घोषित की गई है।
जिले में पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव के परिप्रेक्ष्य में प्रथम चरण पंचायत समिति आबूरोड एवं रेवदर के ग्राम पंचायत क्षेत्र व इन क्षेत्रों के पांच किमी परिधीय क्षेत्र में 24 अगस्त को शाम 5.30 बजे से 26 अगस्त को शाम 5.30 बजे तक, द्धितीय चरण पंचायत समिति सिरोही एवं पिंडवाड़ा के ग्राम पंचायत क्षेत्रों व इन क्षेत्रों के पांच किमी परिधीय क्षेत्र में 27 अगस्त को शाम 5.30 बजे से 29 अगस्त को शाम 5.30 बजे तक एवं तृतीय चरण पंचायत समिति शिवगंज के ग्राम पंचायत क्षेत्रों व इन क्षेत्रों के पांच किमी परिधीय क्षेत्र में 30 अगस्त को शाम 5.30 बजे से एक सितम्बर को शाम 5.30 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। इस निर्धारित अवधि में पंचायत क्षेत्रों में मदिरा की ब्रिकी, व्यक्तियों की ओर से संग्रहण तथा वितरण से संबंधित मद्य निषेध नियमों व आदेशों की सख्ती से पालना की जाएगी।#Liquor shops will remain closed in Sirohi district from August 24
जिले में 769 मतदान केन्द्र स्थापित
जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय चरण में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कुल 769 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके तहत पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र आबूरोड में 126, रेवदर में 200, सिरोही में 147, पिंडवाड़ा में 170 व शिवगंज में 126 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।