
- सर्व हिंदू समाज की महापंचायत में लिया निर्णय
- पुलिस पर लगाए आरोप, थाना घेराव की घोषणा
सिरोही. सनातन हिंदू समाज, सिरोही की महापंचायत आयोजित की गई। इसमें गत दिनों कॉलेज आई छात्रा को अगवा कर ले जाने के मामले में रोष जताया गया। इस प्रकरण को लव जिहाद का मामला बताते हुए सर्व समाज के लोगों ने आरोपियों पर कडी कार्रवाई किए जाने की मांग रखी। वहीं, पुलिस पर असहयोगात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाया।
वक्ताओं ने लव जिहाद की बढ़ रही घटनाओं पर चिंता जताई तथा इस तरह के मामलों पर सख्ती से अंकुश लगाए जाने की बात कही। इसके लिए एकजुटता दिखाने का आह्वान किया गया। वहीं, इस मामले में सिरोही कोतवाली थाने का घेराव किए जाने की भी घोषणा की गई। बताया गया कि सोमवार को रामझरोखा मैदान में एकत्र होकर रैली निकाली जाएगी। यहां से कोतवाली थाने जाएंगे, जहां धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। लव जिहाद के मामले बढऩे एवं इस मामले में पुलिस प्रशासन पर लीपापोती के आरोपों के साथ सिरोही बंद का भी आह्वान किया गया है। इसके तहत विभिन्न हिंदू संगठनों, सर्व हिंदू समाज के लोगों एवं कामगार वर्ग व व्यापारियों ने एकत्र होकर 6 जून को सिरोही बंद का आह्वान किया है। महापंचायत में निर्णय लिया गया कि रैली के रूप में कोतवाली थाने के बाहर कड़ा विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा।
लव जिहाद के मामलों की निंदा
जानकारी के अनुसार रविवार को रामझरोखा मंदिर परिसर में महापंचायत हुई। इसमें वक्ताओं ने हिंदू समाज की बहन-बेटियों के खिलाफ अन्य समुदाय की ओर से किए जा रहे अत्याचार एवं लव जिहाद के मामलों की निंदा करते हुए रोष जताया गया। सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर आयोजित महापंचायत में संतों, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत स्थानीय सर्व समाज के नागरिक सम्मिलित हुए।
अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप
महापंचायत के दौरान कालूराम लोहार, भीमाराम लोहार, कांतिलाल, मदनलाल मालवीय आदि ने करीब दस दिन के घटनाक्रम को लेकर जानकारी दी। साथ ही पुलिस के असहयोगात्मक रवैये को लेकर नाराजगी जताई। वक्ताओं में शामिल प्रबुद्ध लोगों ने पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप भी लगाए। वक्ताओं ने लचर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए।
एकजुटता दिखाने का आह्वान
महापंचायत में हिंदू बेटी बचाओ के संभाग प्रभारी शेरसिंह ने समग्र हिंदू समाज को इस मुद्दे पर एकजुट होने का आह्वान किया। कहा कि ऐसे मामलों में हिंदू समाज को एकत्र होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना होगा। चेताराम माली ने लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर की। शंकरलाल माली, लुंबाराम चौधरी, कन्हैयालाल पुरोहित, इंद्रजीतसिंह राजगुरु, मांगूसिंह बावली, शिवलाल सुथार आदि ने विचार व्यक्त किए।
रैली निकाल जन जागरण किया
रामझरोखा मैदान में सभा के बाद शहर में रैली निकाली गई। इस दौरान मुख्य मार्गों एवं सदर बाजार होते हुए रैली निकली तथा व्यापारियों से सोमवार को सिरोही बंद के आह्वान को सफल बनाने की अपील की। महापंचायत में डॉ. राजेश मालवीय, लक्ष्मण लोहार, हंजारीमल छीपा, लोकेश खंडेलवाल, जयंतीलाल (जालोर), चिराग रावल, अनिल प्रजापत, भरत मालवीय, विनोद मालवीय, नाथूराम (अनादरा), भीमाराम (रेवदर), प्रकाशकुमार (अहमदाबाद), प्रभुराम (आवल), पुखराज (चूड़ा), किरणकुमार (सुमेरपुर), गोविंदराम (अजारी), अमन प्रजापत समेत कई लोग मौजूद रहे।