crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

भाजपा नेता के चाय पत्ती गोदाम में मिली शराब की खेप, मामला दर्ज

गोदाम भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं रोहिडा सरपंच का है, जिला विशेष टीम की कार्रवाई

सिरोही. भाजपा नेता के चाय पत्ती गोदाम में शराब की बडी खेप बरामद की गई है। सरूपगंज में संचालित यह गोदाम भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं रोहिड़ा सरपंच का है। जिला विशेष टीम की इस कार्रवाई में मिली यह खेप राजस्थान निर्मित है। पुलिस ने मामला दर्ज कर गोदाम को सीज कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=1053 आबकारी में नहीं मान रहे आयुक्त के आदेश, अगस्त बीत गया और ढर्रा वहीं का वहीं- आबकारी महकमे में ही हवा हवाई साबित हुए आयुक्त के आदेश… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस के अनुसार सरूपगंज के इंदिरा कॉलोनी में पवन ग्रुप के नाम से चाय पत्ती का गोदाम संचालित है। इसमें शराब की खेप बरामद हुई। जिला विशेष टीम के प्रभारी करणीदान के नेतृत्व में इस गोदाम पर छापा मारा गया। इस दौरान गोदाम में सामान की जांच की गई। यहां चाय पत्ती की आड़ में राजस्थान निर्मित शराब के 360 कर्टन बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि यह गोदाम रोहिड़ा सरपंच व भाजपा के ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन राठौड़ का है। उधर, डीएसटी की कार्रवाई के बाद मामला सरूपगंज थाना पुलिस को सौंप दिया गया। थानाधिकारी हरीसिंह ने बताया कि इस मामले में गोदाम संचालक पवन राठौड़ पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

https://rajasthandeep.com/?p=1286 बीयर पीने से बिगड़ी तबीयत, परिवादी को मिलेगा 50 हजार का हर्जाना- सिंदरथ की शराब दुकान से की थी खरीद, कंपनी समेत अनुज्ञाधारक पर लगाया जुर्माना… जानिए विस्तृत समाचार…

खेप आई कहां से थी
चाय पत्ती के गोदाम की आड़ में यह अवैध कारोबार पता नहीं कितने समय से चल रहा था। डीएसटी की कार्रवाई में बड़ी खेप जब्त तो हुई, लेकिन इस कार्रवाई ने एक सवाल भी छोड़ दिया कि शराब की यह खेप आखिर आई कहां से थी और कहां आपूर्ति होनी थी। इन सवालों के जवाब पुलिस जांच के बाद ही मिल सकते हैं।#Liquor consignment found in tea leaf godown of BJP leader, case registered#sarupganjsirohi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button