नाले की सुरक्षा दीवार पर चढ़ी बस, कई यात्री घायल

- बचाव कार्य के दौरान सड़क पर लेटे मिले घायल
- चारधाम यात्रा के बाद रामदेवरा दर्शन कर लौट रहे थे गुजरात
सिरोही. आबूरोड (aburoad) के समीप फोरलेन (Forelane) पर हुए हादसे में कई यात्री घायल हो गए। यात्री चारधाम यात्रा के बाद रामदेवरा से दर्शन कर गुजरात (Gujrat) लौट रहे थे। आबूरोड के समीप बस बेकाबू होकर नाले की सुरक्षा दीवार पर चढ़ गई। घायलों को आबूरोड के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से सात-आठ जनों को गंभीर स्थिति में आगे के लिए रैफर किया गया। बचाव कार्य के दौरान कई घायल यात्री सड़क पर लेटे मिले।
घायलों में ज्यादातर महिला यात्री
जानकारी के अनुसार भावनगर निवासी हर्षदभाई, श्रीमती भावना, श्रीमती भानुबेन, सोबू मां, श्रीमती वीणा तथा एक वृद्धा को रैफर किया गया है। वहीं, श्रीमती भावना पत्नी प्रवीण, श्रीमती अंजलि, श्रीमती चंपाबेन, रविकुमार, श्रीमती कैलाशबेन, श्रीमती गोदावरी बेन आदि घायल है। कुछ अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आई है।
नींद में थे यात्री, सीट से गिरे
जानकारी के अनुसार फोरलेन स्थित हनुमान टेकरी मोड के समीप एक निजी यात्री बस बेकाबू हो गई। नाले की सुरक्षा दीवार से टकराते हुए ऊपर चढ़ गई। अचानक बस रूकने से यात्रियों को धक्का लगा तथा बस में ही पीछे से आगे आ गिरे। अलसुबह का समय होने से अधिकतर लोग नींद में ही थे। ऐसे में बस में सवार करीब सोलह यात्रियों के घायल होने के समाचार है।
आपातकालीन द्वार से कूदे यात्री
बताया जा रहा है कि निजी यात्री बस जीजे 03 एजेड 9980 बस गुजरात के भावनगर (Bhavnagar) जा रही थी। आबूरोड के समीप हनुमान टेकरी मोड़ में अनियंत्रित होते हुए नाले की सुरक्षा दीवार पर चढ़ गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने घायल यात्रियों की मदद की। हादसे के बाद चीख-पुकार सी मच गई। कुछ लोग आपातकालीन द्वार से भी नीचे कूदे।