
मच्छरों की तादाद बढऩे से बढ़ी लोगों की मुश्किल, सिर उठा रही मौसमी बीमारियां
जयपुर. मानसून की विदाई के साथ ही मौसम बदलने लगा है। रात को गुलाबी सर्दी और दिन में पड़ रही गर्मी के कारण बीमारियां भी सिर उठा रही है। मच्छरों की तादाद बढऩे से भी लोगों की मुश्किल बढ़ रही है। इन दिनों वायरल फीवर के साथ ही डेंगू व मलेरिया के केसेज भी सामने आ रहे हैं। डेंगू सबसे ज्यादा घातक साबित हो रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में इस वर्ष सितंबर तक 2800 से भी ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। अगस्त माह तक जहां एक भी मौत नहीं थी, वहीं सितम्बर माह में आठ मौतें हो गई। डेंगू के लिहाज से जयपुर की स्थिति सबसे ज्यादा खराब मानी जा रही है। अलवर व भीलवाड़ा में भी कुछ इसी तरह की स्थिति बताई जा रही है। जयपुर के ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की मांग भी बढ़ चुकी है। बताया जा रहा है कि जयपुर में अगस्त में कुल 91 डेंगू के केस आए थे, जबकि सितम्बर में यह बढ़कर 287 पर पहुंच गए। उधर, चिकित्सक बताते हैं कि अगर किसी व्यक्ति को तेज बुखार, सिर दर्द और थकान ज्यादा महसूस हो रही है तो तत्काल ही चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। ये लक्षण डेंगू या मलेरिया के हो सकते हैं। बड़ों के साथ ही बच्चों में भी डेंगू-मलेरिया के केस लगातार सामने आ रहे हैं।
डेंगू का दंश झेल रहे लोग
प्रदेश के कई जिले डेंगू का दंश झेल रहे हैं। अगस्त तक जहां पूरे प्रदेश में डेंगू से एक भी मौत दर्ज नहीं थी, जबकि सितम्बर माह में आठ मौत हो चुकी है। वैसे यह आंकड़ा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का है। निजी अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीज एवं मौतों की संख्या का डेटा किसी के पास नहीं है।
हॉटस्पॉट बने कई जिले
जयपुर के साथ ही अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, धौलपुर, जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर व प्रतापगढ़ जिले भी डेंगू के हॉटस्पॉट की सूची में शामिल हैं। इन जिलों में इस साल जनवरी से अगस्त तक जितने मरीज डेंगू के मिले हैं उससे ज्यादा या उतनी ही संख्या में मरीज केवल सितम्बर महीने में सामने आए हैं।
प्लेटलेट़्स की मांग बढ़ी
जयपुर के एसएमएस अस्पताल में बड़ी तादाद में बुखार, खांसी व जुकाम के मरीज आ रहे हैं। अस्पताल आने वाले अधिकतर मरीजों की डेंगू-मलेरिया की जांच करवाई जा रही है। एसएमएस के ब्लड बैंक अधिकारी बताते हैं कि अगस्त तक जहां हर रोज औसतन 30 से 35 यूनिट प्लेटलेट्स की मांग रहती थी, लेकिन अब 130 यूनिट के भी पार पहुंच गई है।