
- आबूरोड के समीप मोरथला में पट्टे से बाहर खनन का आरोप
- भाजपा के जिलास्तरीय पदाधिकारी बताए जा रहे है पट्टाधारक
सिरोही. आबूरोड के समीप मोरथला में अवैध खनन मामले में पट्टा धारक पर पौने दो करोड़ रुपए का जुर्माना आरोपित किया गया है। मामला खनन पट्टे से बाहर जाकर अवैध रूप से माइनिंग करने का है। विभागीय जांच रिपोर्ट में अवैध खनन की बात सामने आने पर पट्टाधारक बाबूभाई पटेल से जवाब मांगा गया था, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद पैनल्टी सहित जुर्माना आरोपित किया। पट्टाधारक बाबूभाई पटेल भाजपा के जिलास्तरीय पदाधिकारी बताए जा रहे हैं। अभी वे सदस्यता अभियान के जिला संयोजक का दायित्व संभाल रहे हैं।
करीब 30,038 एमटी लाइम स्टोन का अवैध खनन
इस सम्बंध में सिरोही माइनिंग विभाग की ओर से जांच की गई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि मौके पर आवंटित खनन पट्टा क्षेत्र की सीमा से बाहर अवैध रूप से खनिज लाइम स्टोन का खनन किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार पैमाइश करते हुए करीब 30,038 मीट्रिक टन खनिज लाइम स्टोन का अवैध खनन कर निर्गमन करना पाया गया है।
नियमों के उल्लंघन पर विभिन्न धाराओं में मामला
खनन विभाग ने नियमों के उल्लंघन को देखते हुए विभिन्न धाराओं में मामला बनाया है। अवैध खनन व निर्गमन की श्रेणी में आने तथा खनिज सम्पदा की चोरी करने के इस मामले में वर्तमान में प्रचलित रॉयल्टी राशि प्रति टन की दर से 10 गुना पैनल्टी राशि लगाई है। साथ ही कम्पाउंड शुल्क लगाया गया है। पैनल्टी एक करोड़ पांच लाख 13 हजार तीन सौ रुपए तथा कम्पाउंड राशि 60 हजार रुपए कुल एक करोड़ पांच लाख 73, 300 रुपए का जुर्माना पटटाधारक बाबूभाई पटेल पर लगाया गया है।
सही जवाब नहीं मिलने पर जुर्माने का नोटिस भेजा
बताया जा रहा है कि अवैध खनन मामले का खुलासा होने पर खनिज विभाग ने जांच शुरू की। राजस्व विभाग और खनन विभाग की टीम ने आवंटित खनन पट्टा क्षेत्र के आसपास जांच की, जहां अवैध खनन के पिट्स पाए गए। इसके बाद विभाग की ओर से पट्टाधारक को नोटिस भेजा गया। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभाग ने दस गुना जुर्माना राशि वसूलने को लेकर नोटिस भेजा है।
कार्रवाई की है…
आबूरोड के मोरथला में अवैध खनन की सूचना मिलने के बाद जांच कराई गई थी। मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। इस मामले में पट्टाधारक बाबूभाई पटेल पर जुर्माना आरोपित किया गया है।
- महेश शर्मा, खनिज अभियंता, सिरोही
https://tinyurl.com/45c3kbyf … कार्यकाल की अंतिम बैठक में कचौरी व कतली खाकर कमिश्नर की निंदा – आयुक्त ने बुलाया और नदारद रहे- पार्षदों ने कहा चार्ज नहीं है तो किस लिहाज से कर रहे आयुक्त पद पर काम … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/e20A5 … तो क्या खनन विभाग की मौन स्वीकृति से प्रतिदिन पार हो रही लाखों टन बजरी- लोगों में दहशत फैला रहे बजरी माफिया के लठैत- विरोध के बावजूद नदियों का सीना हो रहा छलनी … जानिए विस्तृत समाचार…