अंतरराष्ट्रीय कंपनी ने सिरोही में किया कबाड़ा, मार्ग पूरा बिगाड़ा

- कुछ ही दिनों में दगा दे गया डामरीकरण, नई सड़क पर गड्ढे
- महज हल्की बारिश में ही उखड़ी डामर की परतें
मनोजसिंह
सिरोही. सड़क निर्माण कार्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नामचीन कंपनी ने सिरोही में कबाड़ा कर दिया है। शहर में खुदाई के बाद कुछ जगह डामरीकरण किया गया, लेकिन यह इतने निम्न स्तर का है कि कुछ ही दिनों में दगा दे गया। शहर के कई हिस्सों में खुदाई के बाद खड्डों का समतलीकरण तक नहीं हो पाया। कार्य में इस कदर बेपरवाही हुई है कि महज हल्की बारिश में ही डामर की परतें उखड़ गई। ऐसे में इस उच्चस्तरीय कंपनी की साख पर सवाल उठना लाजिमी है।#International company WORK IS worst in Sirohi, completely spoiled the route
डामर ने जगह छोड़ दी
ताजा मामला शहर के सार्दुलपुरा इलाके का है। यहां हाल ही में डामरीकरण करवाया गया था। इसके बाद लोगों को गड्ढों से निजात मिली, लेकिन हल्की बारिश में ही डामर ने जगह छोड़ दी। अब इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। बारिश का पानी भरा रहने से आवागमन के दौरान लोगों की मुश्किल भी बढ़ रही है। #L&T_WORK_IN_SIROHI
मानी जा रही गुणवत्ता में कमी
बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से भी डामरीकरण प्रस्तावित है, लेकिन सीवरेज व पाइप लाइन के लिए खुदाई होने से मार्ग क्षतिग्रस्त था। ऐसे में कार्यकारी एजेंसी ने अपने स्तर पर मार्ग को ठीक करवाया, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है। महज कुछ ही दिनों में मार्ग का क्षतिग्रस्त हो जाना गुणवत्ता में कमी दर्शाने को काफी है।#RUIDP_SIROHI
आवाजाही का अहम मार्ग है
शहर के लिए यह काफी अहम मार्ग है। यह न केवल शहर को फोरलेन से जोडऩे का काम करता है वरन् सारणेश्वरधाम के लिए आवाजाही का भी मुख्य मार्ग है। कई आस्था स्थल एवं दो-तीन जिलास्तरीय विभाग भी इसी मार्ग पर है। ऐसे में क्षतिग्रस्त पड़े इस मार्ग से लोगों की मुश्किल बढ़ रही है।
ठीक करवा देंगे…
पीडब्ल्यूडी की ओर से इस मार्ग का निर्माण करवाया जा रहा है। अभी हमने यहां मरम्मत कर डामरीकरण किया है। बारिश में कुछ नुकसान हो सकता है, जिसे वापस ठीक करवा देंगे।
– अशोककुमार, कनिष्ठ अभियंता, कार्यकारी एजेंसी (रूडीप), सिरोही