राजस्थानcrime newsjalorepoliticsrajasthanजालोरराजनीति

फंदे पर झूल कर साधु ने जान दी, विधायक पर लग रहे आरोप

  • सुसाइड नोट को गुप्त रखने से ग्रामीणों में रोष
  • जताया जा रहा जमीनी विवाद में आत्महत्या का अंदेशा

जालोर/भीनमाल. सुंधामाता क्षेत्र के एक आश्रम में साधु ने पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। साधु के आत्महत्या मामले में जमीनी विवाद का अंदेशा जताया जा रहा है। वहीं, पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे गुप्त रखा गया है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। लोगों ने इस मामले में स्थानीय विधायक पर आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि विधायक व साधु के बीच कुछ समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इससे परेशान होकर साधु ने आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों के रोष को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। वहीं, ग्रामीणों व साधु-संतों से भी मृतक साधु के अंतिम संस्कार को लेकर समझाइश की जा रही है।#The monk committed suicide by hanging on the noose, the allegations against the bhinmal MLA

https://rajasthandeep.com/?p=3634 … धरना दे रहे युवक को पीटा, सदबुद्धि यज्ञ की सामग्री भी फेंकी- नगर निगम मेयर का धरना, उनके विरोध में धरने पर था युवक, एसपी कार्यालय के सामने मेयर के समर्थकों ने जमकर पीटा… जानिए विस्तृत समाचार… 

उजागर नहीं की सुसाइड में लिखी बातें
जानकारी के अनुसार जसवंतपुरा क्षेत्र स्थित राजपुरा गांव के आश्रम में संत रविनाथ महाराज गुरुवार देर रात फंदे पर झूल गए। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, लेकिन उसमें लिखी बातों को उजागर नहीं किया है। ग्रामीणों का कहना है कि साधु के आत्महत्या का कारण जमीन विवाद है, जो आश्रम के संत व स्थानीय विधायक के बीच चल रहा था।

https://rajasthandeep.com/?p=3627 … लंपी का लपेटा: राज-गुज के कई जिलों में कहर- संक्रमण की चपेट में आकर सैकड़ों गोवंश काल-कवलित, केंद्रीय दल भी पहुंचा राजस्थान… जानिए विस्तृत समाचार… 

घंटों तक झूलता रहा साधु का शव
ग्रामीणों व क्षेत्र के साधु-संतों ने इस मामले में आरोपियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग रखी। उनका कहना है कि सुसाइड नोट को सार्वजनिक किया जाए। साथ ही उसमें लिखी बातों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। इसके बाद ही शव को पेड़ से उतारने पर सहमति दी जाएगी। उधर, साधु का शव कई घंटों से पेड़ झूलता रहा। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी इस सम्बंध में ग्रामीणों से समझाइश करते रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=3618 … जनता की जान जोखिम में, कार्यकारी एजेंसी को बचा रहे जिम्मेदार- ट्रैक्टर की टक्कर से संकरी गलियों में बिजली लाइन धराशायी- एक सप्ताह में दो हादसे, शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं… जानिए विस्तृत समाचार… 

विधायक पर लग रहे ये आरोप
बताया जा रहा है कि आश्रम के पीछे भीनमाल विधायक समेत उनके रिश्तेदारों की जमीन है। उसमें आवाजाही के लिए रास्ता नहीं होने से साधु के आश्रम में से रास्ता लेने को लेकर विवाद चल रहा था। हाल ही में विधायक व संत रविदास के बीच किसी बात को लेकर बहस होना भी बताया जा रहा है। आरोप है कि विधायक की शह पर आश्रम में खाई भी खोदी गई है। इस खुदाई व विवाद के कारण साधु परेशान थे। इसके बाद आत्महत्या का मामला सामने आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button