मालेगांव से निकला माल पाली से पहले पालड़ी में खाली कर गए

- चालक को ट्रक से उतारा और 60 लाख का कपड़ा ले गए
- मामला पुलिस तक पहुंचा तो एक को दबोच माल बरामद किया
सिरोही. मालेगांव से पाली जा रहा कपड़ों से भरा ट्रक पालड़ी एम. के समीप लावारिस हालत में पड़ा मिला। इसमें भरा करीब साठ लाख रुपए कीमत का माल कोई ले जा चुका था। निर्धारित जगह माल नहीं पहुंचने पर तहकीकात शुरू हुई तो मामला पुलिस तक पहुंचा। इसके बाद पुलिस टीम ने अनुसंधान करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पूरा माल बरामद करने में सफलता मिली।
मावल के पास ही चालक बदल गया
पुलिस के अनुसार पाली निवासी सुनील हुडा पुत्र हरीसिंह जाट ने पालड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया था। इसमें बताया था कि उसकी ट्रांसपोर्ट कंपनी है। 23 मई को उसके मालेगांव आफिस के मैनेजर रतनसिंह ने गाड़ी नम्बर जीजे 08 वाई 9947 में माल भरा तथा चालक आबूरोड तलहटी निवासी हरीश पुत्र मोहन हीरागर को सुपुर्द किया। उसे मालेगांव से पाली 179 कपड़े की गांठ लेकर 25 मई को पाली पहुंचना था, लेकिन नहीं आया। इस पर हरीश को फोन किया तो उसने मावल आबूरोड से ही दूसरे चालक को गाड़ी देना बताया। तहकीकात करने पर पता चला कि दूसरा चालक व उसका साथी वाहन को पालड़ी एम. तक ला चुका है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
पहले बात की, फिर फोन बंद कर दिए
रिपोर्ट में बताया गया कि मावल के पास धांधिया (लूणी-जोधपुर) निवासी जयपालसिंह राजपूत व एक चालक ने कपड़ों से भरे ट्रक के चालक हरीश से गाड़ी ले ली थी। ट्रांसपोर्ट संचालक ने जब जयपालसिंह को फोन किया तो जवाब मिला कि कल पहुंच जाऊंगा, लेकिन 26 मई की शाम तक भी गाड़ी नहीं आई। इसके बाद सम्पर्क करने पर जयपालसिंह व चालक के फोन बंद आने लगे।
अरठवाड़ा के समीप छोड़ गए खाली ट्रक
टोल नाकों पर फास्टटैग देखने पर पता चला कि ट्रक उथमण टोल प्लाजा से निकल चुका है। इससे आगे की कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद 28 मई को पता चला कि ट्रक अरठवाड़ा के समीप लावारिस हालत में पउ़ा है। देखने पर ट्रक में से माल गायब मिला। इस पर जयपालसिंह व उसके चालक पर माल गायब करने का संदेह हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद आरोपी चन्द्रावती (आबूरोड) निवासी देवीसिंह उर्फ अमरसिंह पुत्र बहादुरसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से कपड़े की 179 गांठ भी बरामद कर ली गई। पुलिस टीम में पुलिस निरीक्षक देवेन्द्रसिंह कच्छवाहा, उप निरीक्षक कुयाराम, गनी मोहम्मद आदि शामिल रहे।#sirohi/pali.Unloaded the driver from the truck and took 60 lakh rupees,s clothes