बागोड़ा में बहुचर्चित पुजारी हत्याकांड का खुलासा, सिरोही के तीन युवक गिरफ्तार

- मंदिर में चोरी के लिए गए थे आरोपी, पुजारी ने सामना किया तो हत्या कर दी
जालोर. बागोड़ा थाना क्षेत्र के धुम्बडिय़ा में बहुचर्चित पुजारी हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने सिरोही जिले के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि युवक मंदिर में चोरी करने गए थे एवं पुजारी ने उनका सामना किया तो हत्या कर फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक हर्षवद्र्धन अग्रवाल ने बताया कि तफ्तीश के दौरान सिरोही जिले के रोहिड़ा थानांतर्गत वाटेरा निवासी कीका उर्फ किशोर पुत्र अर्जुनाराम गमेती, डोली फली भीमाणा निवासी भूराराम पुत्र भूताराम गमेती व वाटेरा निवासी मोहनलाल पुत्र सायबाराम गमेती को दस्तियाब किया गया। इन तीनों से मनोवैज्ञानिक व तकनीकी तरीके से पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हो गया। सामने आया कि धुम्बडिय़ा स्थित हनुमान कुटिया में 29 नवम्बर की रात को वे लोग चोरी करने गए थे। इस दौरान पुजारी नेनूराम की नींद खुल गई। पकड़े जाने के भय से इन तीनों ने पुजारी के साथ मारपीट की तथा भाग गए। गंभीर चोटें आने से पुजारी का दम टूट गया।
यह था मामला
ज्ञातव्य है कि गत 30 नवम्बर को पुलिस में इस आश्य का मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि धुम्बडिय़ा स्थित हनुमान कुटिया के पुजारी नेनूराम पुत्र लच्छीराम संत की रात को किसी ने हत्या कर दी है। साथ ही आरोपी कुटिया में रखा दानपात्र व नकदी ले गए। पुलिस ने घेवरदास की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
इस तरह चली जांच
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान शुरू किया। विभिन्न थानों के अधिकारियों को शामिल करते हुए टीमों का गठन किया। इसके बाद गहन विश्लेषण शुरू किया। घटनास्थल के आसपास से लेकर पेट्रोल पम्प, टोल प्लाजा आदि जगहों से सीसी टीवी फुटेज लिए गए। संदिग्ध व्यक्तियों की भी सतत निगरानी रखी गई। विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जांच की।#Disclosure of the famous priest murder case in Bagoda, three youths of Sirohi arrested