सिरोही में बेकाबू कार मकान में घुसी, एक की मौत

- भाटकड़ा चौराहे पर देर शाम हुआ हादसा
सिरोही. शहर में भाटकड़ा चौराहा स्थित कालकाजी मोड़ पर गुरुवार शाम अनियंत्रित कार सडक़ उतर कर मकान में घुस गई। हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण रहा कि कार सडक़ से नीचे उतरी तथा दीवार तोड़ती हुई मकान में घुस गई। हादसे में कार सवार अन्य दो जनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कोतवाल कैलाशदान बारहठ ने बताया कि जालोर निवासी विनीत कुमार पुत्र सुरेन्द्र माली, मीठालाल पुत्र शंकरलाल माली एवं महेन्द्र पुत्र नैनाराम माली कार से आबूरोड से जालोर जा रहे थे। कालकाजी मोड़ पर कार बेकाबू होकर एक मकान की दीवार तोडक़र अंदर घुस गई। आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां विनीतकुमार को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, अन्य दो जनों का उपचार जारी था। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकला।
https://shorturl.at/d8Bk1 … शराब तो शराब, अब गांजा भी जा रहा गुजरात- मंडार माटासन मार्ग पर बड़ी मात्रा में मिला गांजा, तस्करी में पालनपुर का युवक गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार…