लोकेशन में दिखाया गोदाम और लगाया शराब ठेका

- आबकारी महकमे की मिलीभगत से चल रही अवैध दुकानें
- पंचायत की शिकायत के बावजूद ताक पर नियम-कायदे
सिरोही. शराब ठेकेदारों ने नियम-कायदों को ताक पर रखा हुआ है। गुजरात बॉर्डर के समीप दुकानों को अवैध रूप से संचालित यिका जा रहा है। अधिकतर दुकानों में न तो नियमों की पालना हो रही है और न अधिकारी इनकी जांच कर रहे हैं। कई जगहों पर कागजों में जरूर गोदाम संचालित है, लेकिन मौके पर दुकानें चल रही है। जनप्रतिनिधियों की शिकायतों के बावजूद नियमों की पालना नहीं करवाई जा रही। बताया जा रहा है कि महकमे की मिलीभगत से शराब की अवैध दुकानें चल रही है।
मुख्य मार्गों पर ही शराब के अवैध ठेके
ऐसा भी नहीं है कि अवैध रूप से चल रही दुकानें दूरस्थ इलाकों में हो। कई जगह मुख्य मार्गों पर ही इस तरह की दुकानें चल रही है। यहां तक कि मुख्य मार्गों पर गोदाम की स्वीकृति लेकर दुकान संचालित हो रही है। गोदाम को बकायदा दुकान की तरह सजाकर बिक्री की जा रही है।
गोदाम के बजाय दुकान चल रही
आबूरोड क्षेत्र के आमथला ग्राम पंचायत में कमोबेश यही स्थिति है। आमथला-मुदरला मुख्य सडक़ पर स्थित गोदाम को ही ठेकेदार ने दुकान बना दिया है। आबकारी के नियम कायदों को ताक में रखकर दुकान को संचालित किया जा रहा है। गोदाम के बजाय अवैध रूप से दुकान संचालित की जा रही है।
अवैध दुकान से बढ़ रही आपराधिक गतिविधियां
इस सम्बंध में आमथला के उप सरपंच मनोहरसिंह राव ने आबकारी आयुक्त व जिला कलक्टर को शिकायत भेजी है। इसमें बताया है कि ग्राम पंचायत आमथला व मुदरला में आबकारी विभाग की ओर से अनुज्ञाधारी दशरथसिंह के नाम दुकान स्वीकृत है, जो होटल शिव सागर के समीप स्थित है। वहीं, इसका गोदाम आमथला मुदरला मुख्य सडक़ पर है। ठेकेदार ने इस गोदाम को अवैध रूप से दुकान में परिवर्तित कर दिया है। यहां खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही है। रात में शराब के शौकीनों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे वाहन चालकों व राहगीरों के साथ मारपीट, लूट, बाइक चोरी की वारदातें भी हो रही है। उन्होंने अवैध रूप से चल रही दुकान को बंद करवाने की मांग रखी है।
https://tinyurl.com/2wvdn8kk … मौन स्वीकृति से शराब ठेकों में चल रहे अवैध बाड़े – बड़ा सवाल यही कि ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए आखिर आंखें मूंद रखी है तो क्यों … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/49mx58e3 … जिले में शराब की पौने दो सौ दुकानें हैं स्वीकृत और अवैध पांच सौ पार- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में गोदामों में चल रही शराब की अवैध दुकानें … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/2ht9jvxs … ठेकों पर लूट खसोट और ठेकेेदारों को मिल रही क्लीन चिट – आबकारी सीआई बोले झगड़े होते रहते हैं ओवर रेट जैसी कोई बात नहीं … जानिए विस्तृत समाचार…