
- प्रदेश में बारिश व ओले गिरने का अलर्ट, रूला रहा फसलों में खराबा
जयपुर/जोधपुर. मौसम में आए बदलाव के बीच प्रदेश में आंधी व ओले गिरने का अलर्ट है। बादल छाए रहने के साथ ही कई जगह बारिश भी हो रही है। फसलों में खराबे के कारण किसानों की आंखों में आंसू आ रहे हैं। कई जगह फसल खलिहान में कटी पड़ी है तो कहीं कटाई के कगार पर है। ऐसे में पकी-पकाई फसल खराब होने का अंदेशा बना हुआ है। मौसम का यह मिजाज किसानों को खून के आंसू रूला सकता है।#Jaipur / Jodhpur. Alert of thunderstorm and hailstorm in the state
तापमान में गिरावट से गर्मी कम होगी
उधर, मौसम विभाग MAUSAM VIBHAG ने आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश व ओले गिरने एवं अंधड़ का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में होली के आसपास तेज गर्मी का जो अंदेशा व्यक्त किया गया था वह निर्मूल साबित हो रहा है। इस वेदर सिस्टम के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
सीमावर्ती राज्यों में भी नुकसान का अंदेशा
मौसम में आ रहे बदलाव एवं आंधी-बारिश से राजस्थान समेत आसपास के अन्य राज्यों में भी नुकसान का अंदेशा है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात व सीमावर्ती उत्तरप्रदेश के किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान की आशंका है। राजस्थान के अधिकतर जिलों में गेहूं, सरसो, तारामीरा की फसल पक चुकी है। कई जगह कटाई चल रही है। बारिश व अंधड़ से खराबे की आशंका है।
बारिश-ओलावृष्टि और आंधी का अलर्ट
मौसम केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को उदयपुर UDAIPUR व कोटा KOTA संभाग के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। बादल छाने के साथ तेज हवा चलने और कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। कई स्थानों पर बिजली चमकने का अंदेशा है। 7 मार्च को कोटा व उदयपुर संभाग के अलावा बीकानेर BIKANER व जोधपुर JODHPUR संभाग में मौसम बदलेगा। कहीं-कहीं आंधी चलेगी। 8 मार्च को अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है।
इसलिए बन रहा यह वेदर सिस्टम
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इन दिनों एक हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिस्र्टबेंस उत्तर भारत में एक्टिव हुआ है। इसके कारण हवा की दिशा पश्चिम से दक्षिण-पूर्वी दिशा में हो गई। साथ ही बंगाल की खाड़ी के आसपास एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जबकि पाकिस्तान गुजरात सीमा के बीच अरबसागर के पास के साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इन तीनों सिस्टम के कारण राजस्थान, गुजरात व मध्य प्रदेश के आसपास एक ट्रफ लाइन बनी है। इसके अलावा इन राज्यों में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है, जिससे यह वेदर सिस्टम बन रहा है। WEATHER SYSTEM
प्रदेश के इन जिलों में रहेगी यह स्थिति
- 6 मार्च को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर, बीकानेर व जैसलमेर जिलों में मेघगर्जना के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश या ओले गिर सकते हैं।
- 7 मार्च को नागौर, जोधपुर, जालोर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, उदयपुर, टोंक, सीकर, दौसा, भीलवाड़ा, बारां, अलवर व अजमेर में बादल छाने, ओले गिरने और बिजली चमकने के साथ 30-40 किमी की स्पीड से हवा चल सकती है।
- 8 मार्च को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद और टोंक जिलों में बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले गिरने व हवा चलने का अंदेशा है।
https://rajasthandeep.com/?p=4482 … बेमौसम की बारिश से जिले में भारी नुकसान का अंदेशा, मावठ ने बर्बाद कर दी फसलें- बिजली गिरने से बकरियां काल-कवलित… जानिए विस्तृत समाचार…