palicrime newsrajasthanपालीराजस्थान

प्रेमिका के लिए पत्नी को छोड़ा, अब प्रेमिका की हत्या कर खुदकुशी कर ली

  • हाथ मांगने गया तो प्रेमिका की मां ने मना कर दिया
  • सुसाइड नोट जेब में लेकर गया हत्या व आत्महत्या करने

पाली. शहर में शुक्रवार रात युवती की हत्या के बाद आत्महत्या का मामला सामने आते ही सनसनी फैल गई। युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मार खुदकुशी कर ली। युवक की जेब से मिले नोट के आधार पर माना जा रहा है कि युवक इस युवती से प्रेम करता था। उसने लिखा है कि प्रेमिका के लिए पत्नी को छोड़ा, लेकिन अब धोखा मिल रहा है। युवक व युवती पहले से ही अलग-अलग जगह शादीशुदा थे, लेकिन परस्पर प्रेम करते थे। युवक अपनी प्रेमिका के घर हाथ मांगने भी गया था, लेकिन उसकी मां ने मना कर दिया था। बताया जा रहा है कि युवक को प्रेमिका पर संदेह था कि वह किसी अन्य से भी प्रेम प्रसंग रख रही है। ऐसे में देसी कट्टा लेकर उसके घर गया तथा गोली मार दी। इसके बाद खुद भी गोली खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सभी एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=3059 दुकान से दिन दहाड़े नकदी चोरी का खुलासा, दो को दबोचा- दुकानदार को बातों में उलझाकर ले गए थे नकदी भरा बैग, गुजरात से आए थे आरोपी, एक किशोर को भी संरक्षण में लिया… जानिए विस्तृत समाचार…

नवरात्र का व्रत खोल रही थी युवती
वारदात के समय सुभाषनगर ए निवासी युवती ममता अपने घर में नवरात्र का व्रत खोल रही थी। इस दौरान युवक छगन पुत्र कानाराम बंजारा देसी कट्टा लेकर आया। उसे देखकर युवती डर के मारे बाहर की ओर भागी। युवक ने उसका पीछा किया तथा सड़क पर उसे पकड़ लिया। सिर में गोली मार हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली।

https://rajasthandeep.com/?p=3054 ‘मैं एक हजार करोड़ का आदमी हूं, क्या बिगाड़ लोगेÓ- रिश्वत लेते धरा गया प्रशंसनीय राज्य सेवा के लिए सम्मानित अधिकारी, अफसर के घर से मिले कई करोड़ नकद व करोड़ों की सम्पत्ति के दस्तावेज … जानिए विस्तृत समाचार…

दो बच्चों के पिता को कैसे ब्याहती अपनी बेटी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नया गांव का रहने वाला छगन बंजारा शादीशुदा था। वहीं, मृतका ममता भी शादीशुदा थी एवं पति से संबंध तोड़ कर पीहर में रह रही थी। युवती की मां बताती हैं कि छगन उसकी बेटी से शादी करना चाहता था। वह रिश्ता लेकर भी आया था, लेकिन दो बच्चों का पिता होने से उसने अपनी बेटी की शादी उससे कराने को लेकर मना कर दिया। इससे वह नाराज था।

https://rajasthandeep.com/?p=3049 गोचर में मिट्टी का अवैध खनन: नामजद मामला दर्ज- पहले आपसी सहमति से निपटाया था, खनिज विभाग की टीम ने किया मौका मुआयना, राजस्थान दीप ने प्रमुखता से उठाया था मामला… जानिए विस्तृत समाचार…

छगन को छोडऩे आए दो युवक हिरासत में
उधर, यह भी बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के साथ ही छगन को ममता पर शक था कि वह किसी ओर से भी प्रेम प्रसंग रखती हैं। इसको लेकर फोन पर दोनों में कई बार नोंक-झोंक हुई। ममता के शादी नहीं करने और उसका अफेयर किसी ओर लड़के साथ चलने की शक में उसने हत्या कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में दो युवक अनिल व मुकेश को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक आरोपी छगन को ममता के घर छोड़कर गए थे।

https://rajasthandeep.com/?p=3045 लाइसेंस की दलाली में फंसा डीटीओ, दो दलाल भी दबोचे, दो माह का बकाया 2.61 लाख कमीशन मांगा- जिला परिवहन अधिकारी व दो दलाल गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार…

नोट में लिखा, अब मरूंगा या मारूंगा
वारदात के बाद दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने युवती ममता को मृत घोषित कर दिया। वहीं, युवक छगन बंजारा को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया, जहां उसकी दम टूट गया। उसकी जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने लिखा है कि ममता के लिए उसने अपनी पत्नी को छोड़ा, लेकिन उसने धोखा दिया। नोट में उसने आरोप लगाया कि ममता उसे अब परेशान करने लगी हैं। ब्लेकमेल कर रही हैं। अब मरूंगा या मारूंगा।#pali Left wife for girlfriend, now commits suicide by killing girlfriend

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button