crime newsjalorerajasthanजालोरराजस्थान
लग्जरी वाहन में मिला ढाई क्विंटल डोडा-पोस्त

- वाहन में मिली कई नम्बर प्लेट्स, हाथ नहीं लगे आरोपी
जालोर. आहोर थाना क्षेत्र के कानीवाड़ा गांव में पुलिस ने लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद किया है। पुलिस के हाथ लगे इस वाहन में कई नम्बर प्लेट्स भी मिली। तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लग पाए, जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी एवं रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की गई। आहोर थाने की उप निरीक्षक श्रीमती सरिता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कानीवाड़ा के समीप नाकाबंदी करते हुए लग्जरी वाहन पकड़ा। वाहन नम्बर आरजे 27 जेसी 3400 को जब्त कर उसमें 14 कट्टों में भरा 236 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया गया।
आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू
पुलिस के अनुसार कार्रवाई के दौरान तस्कर हाथ नहीं लगे। इनकी तलाश की जा रही है। वहीं, माल समेत वाहन को जब्त कर लिया गया। वाहन में से अलग-अलग प्रकार के नम्बरों की प्लेट्स भी मिली है।#jalore/ahore. Two and a half quintals of doda-poppy found in a luxury vehicle