
- जांच के दौरान संदेह होने पर पकड़ा, जीआरपी कर रही पूछताछ
सिरोही. आबूरोड में राजकीय रेलवे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लाखों रुपए नकदी जब्त की गई है।
जीआरपी थाना पुलिस के अनुसार रेलों में सघन जांच के दौरान इस तरह की कार्रवाई की गई है। आबूरोड स्टेशन पर जम्मू-साबरमती एक्सप्रेस में तलाशी ली गई। यात्री मुंडवा मारवाड़ -नागौर निवासी मुकेश सोनी पुत्र रामेश्वरलाल पर संदेह हुआ। जांच करने पर उसके पास से 42 लाख 60 हजार रुपए बरामद किए गए। जीआरपी अधिकारियों ने उससे दस्तावेज मांगे पर नहीं दे पाया। इस पर राशि जब्त कर ली गई।
विशेष अभियान चल रहा
रेलवे में इन दिनों जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारी बताते हैं कि अजमेर उर्स एवं नववर्ष के उपलक्ष्य में भीड़भाड़ को देखते हुए सघन निरीक्षण किया जा रहा है। इस जांच के दौरान ही युवक पकड़ में आया गया।



