
- बढ़ रही लोगों की मुसीबत, पैदल चलना भी हुआ मुहाल
सिरोही. सीवरेज के नाम पर शहर में खड्डे खोदे जा रहे हैं, लेकिन मनमर्जी की खुदाई से लोगों की मुसीबत बढ़ रही है। शहर के लगभग हर गली-मोहल्ले में आवागमन बाधित हो रहा है। संकरी गलियों में खुदी सड़क के कारण बाइक चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। केवल मिट्टी डालकर खड्डे पाटने से हादसे बढ़ रहे हैं, सो अलग। संकरी गलियों में तो क्या मुख्य मार्गों पर भी कमोबेश यही स्थिति है। खडडों में आए दिन वाहन धंस रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही।#sirohi-Vehicles sinking in pits dug in the name of sewerage
बच्चों से भरी बस उलट जाती तो क्या होता
शहर में पैलेस रोड पर गुरुवार सुबह ऐसा ही एक हादसा हुआ। बग्गीखाना के समीप एक स्कूली बस इसी तरह के खड्डे में धंस गई। बच्चों से भरी बस खडडे के कारण उलट जाती तो बड़े हादसे से इनकार नहीं कर सकते थे। गनीमत रही कि जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
बस निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी
स्कूली बस यहां बच्चों को लेने आई थी। भरी हुई बस का आगे वाला पहिया अचानक ही खड्डे में धंस गया। किसी तरह बच्चों को उतारा गया। इसके बाद क्रेन बुलाकर बस को बाहर निकाला गया। हादसे के चक्कर में बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाए, जिससे पढ़ाई भी बाधित हुई।

पलट चुकी है ट्रैक्टर ट्रॉलियां भी
शहरवासी बताते हैं कि कुछ दिन पहले जिला उद्योग केंद्र के पास एवं बखसावा कॉलोनी में भी इसी तरह के हादसे हो चुके हैं। इन जगहों पर सीवरेज खुदाई में कार्यरत ट्रैक्टर ट्रॉलियां उलट चुकी है। इन हादसों में कोई मजदूर नीचे दब जाता तो जान भी चली जाती।

इसलिए हादसों का शिकार हो रहे
शहरवासी बताते हैं कि इस तरह के हादसों के बावजूद बचाव के प्रबंध नहीं किए जा रहे। शहर की लगभग हर गली में खुदाई हो चुकी है, लेकिन लाइन बिछाने के साथ ही तत्काल प्रभाव से मरम्मत नहीं की जा रही। ऐसे में खड्डों के बीच ही आवागमन करना पड़ रहा है। जिन जगहों पर खड्डे पाटे गए हैं, वहां केवल मिट्टी या सीमेंट की हल्की परत डाली है। ऐसे में वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं।
https://rajasthandeep.com/?p=4312 … रात आठ बजे बीस मिनट तक खौफ के साये में रहा सिरोही- गोयली चौराहे पर गैस पाइप लाइन में आग से सहमे रहे लोग- पाइप लाइन में भभकी लपटें बिजली लाइन तक पहुंचती रही … जानिए विस्तृत समाचार…