सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

सीवरेज के नाम पर खोदे खड्डों में धंस रहे वाहन

  • बढ़ रही लोगों की मुसीबत, पैदल चलना भी हुआ मुहाल
    सिरोही. सीवरेज के नाम पर शहर में खड्डे खोदे जा रहे हैं, लेकिन मनमर्जी की खुदाई से लोगों की मुसीबत बढ़ रही है। शहर के लगभग हर गली-मोहल्ले में आवागमन बाधित हो रहा है। संकरी गलियों में खुदी सड़क के कारण बाइक चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। केवल मिट्टी डालकर खड्डे पाटने से हादसे बढ़ रहे हैं, सो अलग। संकरी गलियों में तो क्या मुख्य मार्गों पर भी कमोबेश यही स्थिति है। खडडों में आए दिन वाहन धंस रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही।#sirohi-Vehicles sinking in pits dug in the name of sewerage

https://rajasthandeep.com/?p=4405 … ज्वाइनिंग के बाद अस्पताल में पति के साथ फंदे पर झूली एएनएम- एक दिन पहले ही शिफ्ट किया था सामान- पति-पत्नी दोनों एक ही रस्सी पर झूलते मिले… जानिए विस्तृत समाचार… 

बच्चों से भरी बस उलट जाती तो क्या होता
शहर में पैलेस रोड पर गुरुवार सुबह ऐसा ही एक हादसा हुआ। बग्गीखाना के समीप एक स्कूली बस इसी तरह के खड्डे में धंस गई। बच्चों से भरी बस खडडे के कारण उलट जाती तो बड़े हादसे से इनकार नहीं कर सकते थे। गनीमत रही कि जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

https://rajasthandeep.com/?p=4400 … बायो डीजल के टैंकर में भीषण आग से झुलसा खलासी- घंटेभर तक उठती रही लपटें और धुएं के गुबार- जांच में जुटी पुलिस … कहीं अवैध रूप से तो नहीं आया था टैंकर… जानिए विस्तृत समाचार… 

बस निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी
स्कूली बस यहां बच्चों को लेने आई थी। भरी हुई बस का आगे वाला पहिया अचानक ही खड्डे में धंस गया। किसी तरह बच्चों को उतारा गया। इसके बाद क्रेन बुलाकर बस को बाहर निकाला गया। हादसे के चक्कर में बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाए, जिससे पढ़ाई भी बाधित हुई।

https://rajasthandeep.com/?p=4393 … शराब ठेके पर मारपीट मामले में आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार- रिश्वत मांगने एवं मारपीट कर 20 हजार रुपए ले जाने का आरोप- समझ से परे है विभागीय चुप्पी का राज… जानिए विस्तृत समाचार…

पलट चुकी है ट्रैक्टर ट्रॉलियां भी
शहरवासी बताते हैं कि कुछ दिन पहले जिला उद्योग केंद्र के पास एवं बखसावा कॉलोनी में भी इसी तरह के हादसे हो चुके हैं। इन जगहों पर सीवरेज खुदाई में कार्यरत ट्रैक्टर ट्रॉलियां उलट चुकी है। इन हादसों में कोई मजदूर नीचे दब जाता तो जान भी चली जाती।

https://rajasthandeep.com/?p=4344 … आबकारी में आंकड़ों का खेल: बगल में बस्ता और हाथ में डंडा, वाहवाही के लिए मटकी फोडऩे का फोटो खिंचते अधिकारी… जिस जिले से होकर आए दिन भारी मात्रा में शराब तस्करी होती हो वहां भी केवल ऐसी कार्रवाई, सोचनीय कार्यशैली… जानिए विस्तृत समाचार… 

इसलिए हादसों का शिकार हो रहे
शहरवासी बताते हैं कि इस तरह के हादसों के बावजूद बचाव के प्रबंध नहीं किए जा रहे। शहर की लगभग हर गली में खुदाई हो चुकी है, लेकिन लाइन बिछाने के साथ ही तत्काल प्रभाव से मरम्मत नहीं की जा रही। ऐसे में खड्डों के बीच ही आवागमन करना पड़ रहा है। जिन जगहों पर खड्डे पाटे गए हैं, वहां केवल मिट्टी या सीमेंट की हल्की परत डाली है। ऐसे में वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं।
https://rajasthandeep.com/?p=4312 … रात आठ बजे बीस मिनट तक खौफ के साये में रहा सिरोही- गोयली चौराहे पर गैस पाइप लाइन में आग से सहमे रहे लोग- पाइप लाइन में भभकी लपटें बिजली लाइन तक पहुंचती रही … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button