खेलदुनियादेशधर्म-अध्यात्ममनोरंजनराजनीतिराज्य

UP Corona Update: यूपी में थमी कोरोना की रफ्तार! 24 घंटे में 65 नए मामले, एक्टिव केस घटकर हुए 672

लखनऊ: यूपी में कोरोना महामारी (Coronavirus in UP) की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 65 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 34 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 16,85,125 रोगी संक्रमणमुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं.

प्रदेश में रह गए इतने एक्टिव केस 
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि बीते 24 घंटों में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. बता दें कि इससे पहले तीन दिनों तक किसी भी संक्रमित मरीज की मृत्यु दर्ज नहीं हुई थी. प्रदेश में इस समय सक्रिय मामले घटकर 672 रह गए हैं.  इसमें से 449 रोगी होम आइसोलेशन में रहते हुए स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल प्रदेश में 2,28,211 सैंपल्स की जांच की गई. वहीं, अब तक 6,62,17,851 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. 

इतने लोगों को लग चुकी वैक्सीन
इस दौरन अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने वैक्सीनेशन को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने बताया मंगलवार को शाम 4 बजे तक लगभग 12,00,000 वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी है. जबकि 2 अगस्त को 3,80,259 डोज़ लगाई गई थी. कल तक कुल 4,09,60,377 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जा चुकी थी. इनमें से 78,65,902 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी थी. इस प्रकार कल तक कुल 4,88,26,279 डोज़ लगाई जा चुकी थी.  

WATCH LIVE TV

 

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button