गुजरात पासिंग टैंकर में अवैध रूप से जा रहा डीजल जब्त

पकड़े जाने के डर से झाडिय़ों में छिपा रखा था टैंकर, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
जालोर. रामसीन थाना पुलिस ने अवैध रूप से डीजल परिवहन के आरोप में एक जने को गिरफ्तार किया है। टैंकर गुजरात पासिंग है, जिसमें हाई स्पीड डीजल भरा हुआ था।
पुलिस के अनुसार मोदरा चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान बासड़ा धनजी में बबूल की झाडिय़ों में छिपाए रखे टैंकर को पकड़ा तथा उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इस पर डीएसपी शंकरलाल के सुपरविजन में कार्रवाई की गई। चालक लसिया (धोरीमन्ना-बाड़मेर) निवासी प्रकाशराम पुत्र गोरधनराम विश्नोई को पकड़ कर पूछताछ की। उसके पास से टैंकर जीजे 12 जेड 4787 जब्त किया गय। इसमें हाई स्पीड डीजल भरा हुआ था। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने टैंकर व डीजल जब्त कर लिया। साथ ही आरोपी चालक को गिरफ्तार किया।#JALORE#Illegally going diesel seized in Gujarat registerd tanker