
- पहले लिया महंगा लैपटॉप, लालच बढ़ा तो बड़ी राशि मांगी
- 75 लाख की एचआर के बदले मांगी 13 लाख की रिश्वत
पाली. ठेकेदार की एचआर पास करने की एवज में तेरह लाख रुपए की रिश्वत मांग ली। यही नहीं, काम निर्बाध रूप से करने देने के लिए महंगा लैपटॉप तक ले लिया। लालच में ज्यादा रुपयों की मांग करना हाईवे के एक्सईएन को भारी पड़ गया। कार्यकारी एजेंसी के अधिकारी ने मामले की शिकायत एसीबी में की। इसके बाद जाल बिछाया गया तथा हाईवे का एक्सईएन ट्रेप कर लिया गया। उसके पास से रिश्वत में लिया गया महंगा लैपटॉप भी बरामद कर लिया। मामले में पीडब्ल्यूडी एक्सईएन यज्ञदत्त विधुवा को रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। एक्सईएन फिलवक्त राष्ट्रीय मार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड में कार्यरत है। पाली में यह कार्रवाई एसीबी की उदयपुर टीम ने की।
पहले हाईवे पर बुलाया, फिर होटल में
अधिकारी बताते हैं कि एसीबी टीम उदयपुर ने मंगलवार सुबह कार्रवाई की। एक्सईएन यज्ञदत्त विधुवा को 13 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एक्सईएन ने यह राशि काम में रूकावट नहीं पहुंचाने एवं एचआर का बिल पास करने के बदले मांगी थी। इसके लिए कंपनी के प्रतिनिधि को पहले हाईवे पर बुलाया, फिर होटल में बुलाकर रिश्वत ली।
यह है मामला
उदयपुर एसीबी के डीएसपी हेरंब जोशी ने बताया कि उदयपुर के सूर्यनगर सवीना निवासी विमलकुमार पुत्र बद्रीनारायण ने शिकायत की थी। परिवादी ब्यावर-गोमती पैकेज-2 में प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। शिकायत में बताया था कि काम में रूकावट पैदा नहीं करने एवं बिल पास करने की एवज में जयपुर के गणेश विहार (रिद्धि-सिद्धि गोपालपुरा बाईपास) निवासी हाल अधिशाषी अभियंता राष्ट्रीय मार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड पाली ने रिश्वत मांगी है। कंपनी की एचआर (हैण्ड रिसिप्ट) 75 लाख रुपए रिलीज करने एवं कार्य में बाधा न पहुंचाने की एवज में 13 लाख रुपए मांगे गए।
बरामद कर ली रिश्वत राशि
शिकायत मिलने के बाद एसीबी टीम ने सत्यापन करवाया। मंगलवार को 13 लाख रुपए लेकर विमलकुमार हाईवे पर पहुंचा। एक्सईएन यज्ञदत्त ने उसे होटल के पास बुलाया। जैसे ही रिश्वत के 13 लाख रुपए लेकर यज्ञदत्त जाने लगा। पहले से तैयार बैठी एसीबी टीम ने उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से रिश्वत राशि 13 लाख रुपए बरामद कर ली गई।
मांग पूरी हुई तो लालच बढ़ा
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि एक्सईएन इससे पहले भी कई चीजों की डिमांड कर चुका है। पूर्व में महंगा लैपटॉप लिया था। कार्य को लेकर परेशान करने से एक्सईएन को महंगा लेपटॉप देना पड़ा, लेकिन एक मांग पूरी होते ही उसका लालच बढ़ गया।