crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

पथराव एवं लूटपाट की वारदातों से लोगों में दहशत

  • पिण्डवाड़ा में आए दिन हो रही पथराव की वारदात, घायल हुए कई लोग

पिण्डवाड़ा (सिरोही). शहर समेत आसपास के इलाकों में आए दिन हो रहे पथराव से लोग दहशत में हैं। शाम ढलते ही पथराव की वारदात शुरू हो जाती है। इससे लोग आवागमन करने में भी डर रहे हैं। इन वारदातों में कई लोग चोटिल हो चुके हैं। पथराव के साथ ही चोरी व लूटपाट की वारदातें भी बढ़ रही है।

जानकारी के अनुसार शहर में आए दिन लूट व स्नेचिंग की घटनाएं हो रही है। पखवाड़ेभर में ही यहां आसपास के इलाकों में कई वारदातें हो चुकी है, लेकिन पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। गत दिनों आमली रोड पर कार में आ रही अध्यापिका के गले से चांदी की चेन व मोबाइल कोई झपटकर ले गया। इसी तरह गोगाजी मंदिर के पास ऑटो में बैठी महिला के कमर का कंदौरा उड़ा ले गए। सीमेंट फैक्ट्री के रास्ते में आवागमन के लिए बने रेलवे अंडरब्रिज पर शाम को पथराव के बाद लूटपाट व डीजल चोरी किया जा रहा है। ऐसे में कर्मचारियों व वाहन चालकों के लिए सीमेंट फैक्ट्री के लिए आवाजाही मुश्किल हो रही है। शुक्रवार रात करीब दस बजे ही सीमेंट फैक्ट्री से लौट रहे कर्मचारियों पर पथराव हुआ। मामाजी मंदिर के पास हुई इस वारदात से भगदड़ सी मच गई। वहीं हादसे में एक कर्मचारी गंभीर रूप से चोटिल हो गया। इसे उपचार के लिए सिरोही रैफर किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button