crime newspoliticsrajasthanराजसमंदराजस्थान

प्रदेश की दो और ग्राम पंचायतों ने जीती शराबबंदी की जंग

  • राजसमंद जिले की बरार और हामेला की बैर ग्राम पंचायत में हुआ मतदान
  • मगरा क्षेत्र की काछबली, मंडावर, थानेटा ग्राम पंचायत में पहले हो चुकी हैं शराबबंदी

राजसमंद. शराबबंदी के लिए लम्बे समय से जंग लड़ रहे ग्रामीणों को अब जाकर सफलता मिली है। जिले की दो और ग्राम पंचायतों में शराबबंदी के लिए मतदान किया गया, जिसमें लोगों ने उत्साह दिखाया। मतदान जिले की बरार व हामेला की बैर पंचायत में हुआ। हामेला में शराबबंदी के लिए 2014 से संघर्ष जारी था।

https://rajasthandeep.com/?p=1743 राजस्थान के अंतिम छोर के सिरोही में पूरा लवाजमा, फिर भी तस्करों की बेरोकटोक आवाजाही – पुलिस पकड़ ले तो ठीक अन्यथा आबकारी के लिहाज से तो मानों छूट मिली हुई है… जानिए विस्तृत समाचार…

बरार व हामेला की बैर में 5632 मतदाताओ में से 3624 ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें से 3326 ने शराबबंदी के पक्ष में वोटिंग की। जबकि 135 ने शराबबंंदी के विरोध वोट डाले। 163 मत खारिज हुए। प्रदेश की सबसे पहले शराबमुक्त होने वाली ग्राम पंचायत भी राजसमंद जिले की काछबली है। यह 30 मार्च 2016 को शराब मुक्त हुई थी। यहां 70.64 फीसदी मतदान हुआ। काछबली में 95 प्रतिशत ग्रामीणों ने शराबबंदी के लिए मुहर लगाई थी। वहीं दूसरी ग्राम पंचायत मंडावर 22 जनवरी 2018 को शराबमुक्त हुई। मंडावर में 66 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें से 95 फीसदी लोगों ने शराबबंदी के पक्ष में वोटिंग की थी। थानेटा में इसी साल 9 अप्रेल 2021 को शराबबंदी हुई है। थानेटा में 71.11 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें अब तक सर्वाधिक 95.82 प्रतिशत लोगों ने शराबबंदी के पक्ष वोटिंग की थी। अब बरार में 64.35 मतदान हुआ। इसमें अब तक सबसे कम 59.05 प्रतिशत लोगों ने शराबबंदी के पक्ष में मोहर लगाई।

https://rajasthandeep.com/?p=1650 दीपावली सीजन में लोगों की जेब काटने की तैयारी- आबकारी महकमे की सरपरस्ती में ठेकेदारों की मौज, पर्यटकों से वसूल रहे मनमाने दाम… जानिए विस्तृत समाचार…

उदय हुआ नया सूरज
सरपंच पंकजा कुंवर ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद बरार में नए सूर्य का उदय हुआ है। बरार की जनता के लिए रविवार को नया सवेरे लेकर आएगा। अब बरार की महिलाएं चैन से जी सकंेगी। युवा नशे की लत से दूर रहेगा। पूरे गांव के लिए यह राहत भरी बात है। हामेला की बैर पंचायत के सरपंच राकेश कुमार ने बताया कि यह नई पंचायत बनी है। यहां शुरुआत में ही शराबबंदी होने से शराब मुक्त ग्राम पंचायत का प्रथम सरपंच बनने का गौरव मिला है।

https://rajasthandeep.com/?p=1644 हाईवे किनारे चल रहे अवैध बार, कायदों की धज्जियां उड़ा रहे ठेकेदार- आबकारी की नजरे इनायत से रेवदर व आबूरोड क्षेत्र में स्थिति ज्यादा गंभीर, दुकान के नाम पर लगा रखे हैं केबिन और झोपड़ों में परोस रहे शराब … जानिए विस्तृत समाचार…

जनप्रतिनिधि से ज्यादा जरूरी शराबबंदी
शराबबंदी के लिए बरार में विधानसभा चुनाव 2018 व पंचायतराज चुनाव से भी ज्यादा उत्साह लोगों ने शराबबंदी के लिए हुए मतदान में दिखाया। 2018 के विधानसभा चुनाव में बरार में 56 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं बरार में सरपंच के चुनाव में 64 प्रतिशत मतदान हुआ था। दूसरी ओर शराबबंदी के लिए ग्रामीणों का ज्यादा उत्साह रहा। इससे 64.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो विधानसभा व पंचायतराज चुनाव के मुकाबले .35 फीसदी ज्यादा रहा।#Liquor #prohibition in Berar Gram Panchayat of #Rajsamand district and Bair of Hamela

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button