जयपुरrajasthanweatherराजस्थान

अभी दो दिन और भीषण गर्मी, फिर पारा उतरने का अनुमान

  • आसमान से बरस रही आग, प्रदेश में पारा 45 के पार
    जयपुर. प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है। आसमान से आग बरस रही है और लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। अनुमान है कि आगामी दो-तीन दिन तक स्थिति ऐसी ही रहने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार पारा 45 के पार दर्ज किया जा रहा है। अधिकतर शहरों का अधिकतम तापमान 47 डिग्री से से ऊपर है। ऐसे में आम जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त सा हो गया है।

बताया जा रहा है कि 16 मई से तापमान में गिरावट आएगी। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक 16 मई से राज्य में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इसके असर से राज्य के अधिकतर शहरों में पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आएगा।

https://rajasthandeep.com/?p=3234 … हवाला कारोबारी से लूट की कोशिश के आरोपी गिरफ्तार- जयपुर में जालोर निवासी आरोपी ने बुलाए थे सुपारी शूटर, सिरोही के हवाला एजेंट से किया था लूट का प्रयास… जानिए विस्तृत समाचार… 

एंटी साइक्लोनिक सिस्टम के कारण बढ़ी गर्मी
मौसम केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी वायुमंडलीय स्तर एक एंटी साइक्लोनिक सिस्टम बना हुआ है। जिसके प्रभाव के कारण वायुमंडल के निचले स्तरों में गर्म व शुष्क पश्चिमी हवाओं के प्रभाव बढ़ गया। इससे राज्य के कई जिले तेज हीटवेव की चपेट में आए हुए है।

https://rajasthandeep.com/?p=3234 … हवाला कारोबारी से लूट की कोशिश के आरोपी गिरफ्तार- जयपुर में जालोर निवासी आरोपी ने बुलाए थे सुपारी शूटर, सिरोही के हवाला एजेंट से किया था लूट का प्रयास… जानिए विस्तृत समाचार… 

दिन-ब-दिन बढ़ रही गर्मी
मौसम के लिहाज से प्रदेश में उदयपुर, सीकर व डूंगरपुर के अलावा सभी शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया। गर्मी के कारण लोगों की परेशानी दिन ब दिन बढ़ रही है। दोपहर को लोगों के लिए घर से बाहर निकलना परेशानी भरा साबित हो रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=3227 … पहले हादसे में बचे, बाहर बैठे तो कंटेनर कुचल गया- हादसे में चार की मौत, गुजरात से भ्रमण कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार … जानिए विस्तृत समाचार… 

जयपुर में सीजन का सबसे गर्म दिन
जयपुर में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। यहां अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। तेज गर्म हवा चलने से मुश्किल बढ़ी। स्थिति ये थी कि सुबह 10 बजे तक पारा 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया था। रात का तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3221 …तमिलनाडु से आई गैंग ने चुराए लेपटॉप व मोबाइल- पुलिस ने सरगना समेत पांच बदमाशों को दबोचा, करीब 15 लाख रुपए कीमत का माल बरामद… जानिए विस्तृत समाचार… 

गंगानगर सबसे ज्यादा गर्म रहा
बताया जा रहा है कि फलौदी, बीकानेर, गंगानगर, चूरू समेत अन्य कई जिलों में गर्मी का प्रभाव अपेक्षाकृत ज्यादा रहा। 47 डिग्री से ज्यादा तापमान वाले शहरों में गंगानगर, पिलानी, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, धौलपुर, बूंदी, हनुमानगढ़ व करौली शामिल है। गंगानगर में सर्वाधिक 48.1 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।#jaipur.Fire raining from the sky, mercury crossed 45 in the state

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button