rajasthancrime newssirohiराजस्थानसिरोही

अवैध रूप से गुजरात जा रही सरकारी ठेकों की शराब

  • छापरी में पुलिस ने पकड़ी शराब व किन्नू लदी पिकअप जीप
  • आबकारी की बेपरवाही में चल रहा ठेकेदारों का काला कारोबार

सिरोही. सरकारी ठेकों से उठाकर अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा अर्से से चल रहा है। ठेकों पर बच रही शराब को गुजरात भेजा जा रहा है, लेकिन आबकारी महकमा हाथ पर हाथ धरे बैठा है। पुलिस जरूर कभी-कभार कार्रवाई करती है, लेकिन ये कार्रवाई भी ऊंट के मुंह में जीरा ही साबित हो रही है। आबूरोड के समीप छापरी में पुलिस ने इसी तरह का एक मामला पकड़ा है। किन्नू की आड़ में सरकारी शराब गुजरात ले जा रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शराब नागौर पासिंग जीप में भरी हुई थी एवं गिरफ्तार दोनों युवक जोधपुर जिला निवासी बताए जा रहे हैं।#Police caught pickup jeep laden with liquor and kinnow in Chapari (sirohi)

https://rajasthandeep.com/?p=5729  …  प्रदेश में अवैध रूप से बिक रही पंजाबी शराब!- आबूरोड में तस्करी वाहन में मिली पंजाबी व राजस्थान निर्मित शराब की मिली-जुली खेप- आबकारी की मॉनिटरिंग पर सवाल… जानिए विस्तृत समाचार… 

किन्नू के नीचे मिले शराब के कर्टन
पुलिस के अनुसार नागौर पासिंग जीप में किन्नू लदे मिले। संदेह के आधार पर पिकअप की जांच की गई। इसके नीचे शराब के कर्टन बरामद किए गए। पिकअप में राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के 30 कर्टन मिले। इस पर पुलिस ने माल व वाहन को जब्त कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=5758 …करीब 40 लाख से निर्मित एक किमी सडक़ 8 माह में दे गई दगा- किनारे की सडक़ दब गई, दिख रही दरारें- साफ नजर आ रही लीपापोती … जानिए विस्तृत समाचार… 

जोधपुर जिला निवासी दो युवक गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार आबूरोड रीको थाना क्षेत्र में छापरी चौकी के समीप नाकाबंदी चल रही थी। इस दौरान नागौर पासिंग पिकअप की जांच की गई। इसमें किन्नू के कैरेट्स लदे मिले। इनके नीचे राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के 30 कर्टन भी मिले। जोधपुर में परिहारनगर भदासिया निवासी दिलीप परिहार पुत्र दुर्गासिंह माली व आऊ (भोजासर-फलौदी) निवासी कैलाश पुत्र भंवरलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया।
https://rajasthandeep.com/?p=5755 …  पुलिस ने झूठा मामला बताकर लगाई एफआर, अब दर्ज की एफआईआर – बीस से ज्यादा महिलाओं के साथ गैंगरेप के आरोप का मामला-सालभर पहले आए परिवाद को जांच के बाद कर दिया था बंद … जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5741 … राजनीति में भूचाल: नौकरी के बहाने बुलाकर गैंगरेप का मामला, नगर परिषद सभापति व आयुक्त समेत साथियों पर आरोप, बीस से ज्यादा बताई जा रही पीडि़त महिलाएं … जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5717 … बागेश्वरधाम पीठाधीश का बड़ा बयान, कहा आप सबको हिंदू राष्ट्र के लिए साधुवाद … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button