![SIROHI.Accused of changing baby after delivery in district hospital](https://rajasthandeep.com/wp-content/uploads/2022/07/district-hospital-sirohi.jpg)
- जिन पर सुरक्षा की जिम्मेदारी, वे ही पांव पीछे ले रहे
- युवती से छेड़छाड़ मामले में नहीं हो रही त्वरित कार्रवाई
सिरोही. जिला अस्पताल परिसर के सरकारी क्वार्टर में बुलाकर युवती से छेड़छाड़ की गई और इस मामले को पखवाड़ा भर बीत गया, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने न तो किसी से सवाल पूछा और न किसी पर कार्रवाई हुई। इस सरकारी परिसर में किस तरह के कार्य चल रहे हैं इससे भी इनको कोई सरोकार नहीं है। शायद यही कारण है कि अस्पताल प्रबंधन ने अभी तक इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया है। जिन अधिकारियों पर अस्पताल परिसर में सुरक्षा प्रबंध किए जाने की जिम्मेदारी है वे ही इस मामले में पांव पीछे ले रहे हैं। अधिकारी बताते हैं कि नाम आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।#sirohi_hospital. Quick action is not being taken in the case of molestation of the girl
इस तरह तो भय का माहौल बनेगा
अस्पताल परिसर में हुई इस वारदात को देखा जाए तो यहां आने मरीजों एवं कार्यरत महिला कार्मिकों की सुरक्षा भी संकट में है। अस्पताल होने से कोई भी रात बे रात भी यहां बेधड़क आ जाता है, लेकिन युवती से छेड़छाड़ जैसी वारदातों ने भय पैदा कर दिया है। इस तरह के माहौल में लोग अस्पताल कैसे आएगे सोच सकते है।
बचाव का फंडा: नाम नहीं मिला तो नोटिस किसे दे
अस्पताल प्रबंधन ने इतने समय तक यही बताया कि जब तक पुलिस से इस सम्बंध में कोई रिपोर्ट नहीं आ जाती या नोटिस नहीं मिलता तब तक वे किसी को आरोपी कैसे मान सकते हैं। सरकारी परिसर में रहने वाले किसी चिकित्सक के क्वार्टर में यह वारदात हुई है इस पर उनके पास कोई जानकारी नहीं है। लिहाजा बगैर किसी का नाम सामने आए नोटिस देना मुनासिब नहीं है।
नाम मिलने पर सख्त कार्रवाई करेंगे
उधर, अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया जा रहा है कि उनके पास अभी दोषी कार्मिकों के नाम नहीं हैै इसलिए कार्रवाई नहीं कर सकते। इस सम्बंध में पुलिस व प्रशासन को पत्र भेजकर आरोपी कार्मिकों के नाम मांगे गए हैं। पत्र का जवाब आने के बाद जो भी दोषी कार्मिक होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वैसे इस पत्र का जवाब कितने दिन में आएगा यह कहना मुश्किल है।
यह था मामला:
सीएमएचओ के नाम पर बुलाया और कमरे में खींचा
ज्ञातव्य है कि गत 3 जुलाई को अस्पताल परिसर में इस तरह की एक वारदात हो चुुकी है। पीडि़ता ने इस सम्बंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उन मोबाइल नम्बरों का हवाला दिया है, जिनसे कॉल आए थे। साथ ही एक चिकित्सक के नाम का हवाला देते हुए बताया है कि उस चिकित्सक के ऊपर वाले क्वार्टर में उसे आने के लिए कहा गया था। आरोप है कि उसे मोबाइल नम्बरों से कॉल आया था। सामने वाला अपने को सीएमएचओ बताते हुए बोला कि जॉब की जरूरत है तो हॉस्पिटल आओ। इस पर वह वहां गई तथा कॉल लगाया तो जवाब मिला कि फलां चिकित्सक के ऊपर वाले क्वार्टर में आ जाओ। वहां जाने पर अंदर खड़े व्यक्ति ने उसे अंदर खींचा, लेकिन उसके साथ आई सहेली ने उसे बाहर खींच लिया।
पुलिस विभाग को पत्र लिखा है…
अभी हमारे पास किसी का नाम नहीं आया है तो किस पर कार्रवाई की जाए। हमने पुलिस व प्रशासन को पत्र लिखा है। इसमें दोषी कार्मिकों के नाम चाहे गए हैं। पत्र का जवाब आने पर विभागीय स्तर से दोषी कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- डॉ. अश्विनीकुमार मौर्य, पीएमओ, जिला अस्पताल सिरोही