healthpoliticsrajasthansirohiजयपुरराजनीतिराजस्थानसिरोही

अस्पताल में अब कोई खर्च नहीं, पर्ची भी मुफ्त

  • मरीजों के लिए बड़ी सौगात, एक महीने का ड्राई रन शुरू

जयपुर. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में अब मरीजों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। जांच व दवाइयां तो मुफ्त थी ही अब पर्ची भी निशुल्क कर दी है। प्रदेशवासियों के लिए राज्य सरकार की यह बड़ी सौगात है। सभी राजकीय अस्पतालों में निशुल्क ओपीडी व आईपीडी सुविधाएं शुक्रवार से शुरू की गई। शुरुआती एक महीने तक इन सुविधाओं का परीक्षण (ड्राई रन) किया जाएगा। चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने इस सम्बंध में जानकारी साझा की। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्तवर्ष 2022-23 के लिए पेश बजट प्रस्ताव में प्रदेश के राजकीय अस्पतालों में आईपीडी व ओपीडी की सुविधा मुफ्त इलाज की घोषणा की थी। बताया जा रहा है कि यह सुविधा के प्रदेश के सभी लोगों के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेगी, लेकिन राज्य के बाहर से आने वाले मरीजों से नियमानुसार शुल्क लिया जाएगा।

https://rajasthandeep.com/?p=2957 खेत में झूलते कटे तारों से लगा करंट, किसान की मौत, अलसुबह सिंचाई के लिए मोटर चालू करने जा रहा था, कटे पड़े थे तार… जानिए विस्तृत समाचार…

… ताकि समस्याओं का समाधान कर सके
चिकित्सा मंत्री बताते हैं कि प्रदेश में एक अप्रेल से सभी श्रेणी के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में ओपीडी व आईपीडी की निशुल्क सुविधा शुरू हो जाएगी। एक माह की अवधि में ड्राई रन चलेगा, जिससे इस योजना के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं को चिह्नित कर समाधान किया जा सकेगा।

https://rajasthandeep.com/?p=2954 होटल व स्पा के नाम पर पनप रहा अनैतिक कारोबार, चार युवतियों के साथ 6 युवक गिरफ्त में, युवक सिरोही-जालोर व बाड़मेर के निवासी… जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह रहेगी व्यवस्था
बताया गया योजना की औपचारिक शुरुआत एक मई, 2022 से प्रस्तावित है। चिकित्सा मंत्री के अनुसार एक अप्रेल से राजकीय चिकित्सा संस्थानों में ओपीडी और आईपीडी में पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। उन्होंने बताया कि राजकीय चिकित्सा संस्थानों में ओपीडी में आने वाले तथा आईपीडी में भर्ती मरीजों को समस्त दवाइयां एवं राजकीय चिकित्सा संस्थानों में जांचें निशुल्क की जाएगी।

https://rajasthandeep.com/?p=2942 मारपीट का सुलटारा करने के लिए थानेदार ने मांगी एक लाख की घूस- रामसागड़ा थानाधिकारी 52 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, प्रति आरोपी तीन से पांच हजार रुपए नहीं मिलने पर फंसाने की दी धमकी… जानिए विस्तृत समाचार…

महंगी सुविधाएं भी अब निशुल्क
मंत्री का कहना हैं कि राजकीय चिकित्सालयों में मुख्य रूप से दवा वितरण केंद्र में उपलब्ध दवा मरीजों को लिखी जाएगी। विशेष परिस्थिति में आवश्यक होने पर अन्य दवा नियमानुसार क्रय कर रोगी को उपलब्ध कराई जाएगी। विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों में पीपीपी मोड पर संचालित सुविधाएं सीटी स्कैन, एमआरआई एवं डायलिसिस आदि भी रोगियों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।#jaipur . Now there is no cost in the hospital, slip is also free

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button