सिरोहीcrime newsrajasthansirohiजयपुरराजस्थान

तस्करी की जा रही एक करोड़ की सरकारी शराब बरामद

  • पूछताछ में बताया सरकारी सामान, तलाशी में मिली शराब
  • कंटेनर में भरा माल जा रहा था गुजरात

सिरोही. कंटेनर में भरी शराब की खेप पुलिस ने बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया है। आरोपी इसे जयपुर से लाना बता रहा है। वहीं, प्रारंभिक पूछताछ में उसने कंटेनर में सरकारी सामान भरा होने की बात बताई। संदेह के आधार पर तलाशी लेने पर शराब बरामद की गई। पुलिस ने सरकारी शराब को जब्त कर जांच शुरू की है।#sirohi/aburoad.Government liquor worth one crore being smuggled recovered

https://rajasthandeep.com/?p=3481 … नशे पर नकेल कसने में अक्षम साबित हो रही पुलिस व आबकारी- छापरी से गुजर गया पर पकड़ नहीं पाए, गुजरात में घुसते ही शराब की बड़ी खेप ले जा रहा आरपीएफ जवान गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार…

संदेह के दायरे में आबकारी की भूमिका
सरकारी शराब से भरा कंटेनर बरामद होना आबकारी की विफलता दर्शा रहा है। जिस शराब की खेप को सरकारी दुकानों परी बिकना था उसे तस्करी के जरिए गुजरात पहुंचाया जा रहा था, आखिर किसकी शह पर। ऐन गुजरात बॉर्डर से पहले ही यह कंटेनर धरा लिया गया, अन्यथा पूरी खेप गुजरात चली जाती। इस पूरे मामले में आबकारी की भूमिका भी संदेह के दायरे में मानी जा रही है।#EXCISE_DEPARTMENT

https://rajasthandeep.com/?p=3561 … अस्पताल प्रबंधन: न किसी से सवाल पूछा और न कार्रवाई की- जिन पर सुरक्षा की जिम्मेदारी, वे ही पांव पीछे ले रहे, बचाव का फंडा यह कि नाम नहीं मिला तो नोटिस किसे दे,  जिला अस्पताल के सरकारी क्वार्टर में युवती से छेड़छाड़ का मामला… जानिए विस्तृत समाचार…

कंटेनर में मिले शराब के एक हजार कर्टन
जानकारी के अनुसार रोहिड़ा थाना पुलिस ने फोरलेन पर भूजेला के समीप कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर को जब्त किया। इसमें एक हजार 55 कर्टन अंग्रेजी शराब मिली। राजस्थान निर्मित शराब यह खेप जयपुर से गुजरात ले जाई जा रही थी। बरामद माल की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=3549 … आबूरोड से अहमदाबाद के लिए वैकल्पिक रेल लाइन की मंजूरी- आबूरोड-अम्बाजी-तारंगाहिल के लिए बिछेगी नई रेल लाइन- करीब 117 किमी के इस कार्य पर आएगी 2800 करोड़ लागत  … जानिए विस्तृत समाचार… 

अलग-अलग खानों में छिपाई शराब
पुलिस के अनुसार भूजेला के समीप नाकाबंदी के दौरान आबूरोड की ओर जा रहे एक कंटेनर को रूकवाया गया। पूछताछ करने पर जसराना (फिरोजाबाद-उत्तरप्रदेश) निवासी चालक दीपककुमार पुत्र मानसिंह यादव ने बताया कि इसमें सरकारी सामान है। जिसे गुजरात ले जा रहा है। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो कंटेनर में अलग-अलग खानों में छिपाकर रखे शराब के कर्टन मिले।

https://rajasthandeep.com/?p=3546 …अस्पताल में भय एवं आक्रोश का माहौल, पीएमओ पर कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन की चेतावनी- परिसर में सुरक्षा प्रबंध किए जाने की मांग, महिला नर्सिंग अधिकारी आत्महत्या मामले में मांगा न्याय … जानिए विस्तृत समाचार… 

गुजरात जाने पर आगे जानकारी मिलती
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि चालक इस माल को जयपुर से लेकर आया था। वहां से उसे यह कंटेनर सौंपा गया तथा इसे गुजरात ले जाने के लिए कहा था। गुजरात में प्रवेश के बाद उसे गंतव्य की जानकारी मिलनी थी।

https://rajasthandeep.com/?p=3534 … तो क्या अनैतिक कार्यों का अड्डा बन रहे हैं सरकारी आवास!- अस्पताल परिसर के क्वार्टर में शराब पार्टियां, बुलाते हैं युवतियां- आखिर कौन लगाएगा इन पर अंकुश … जानिए विस्तृत समाचार…

ट्रक में मिली लाखों की शराब
उधर, आबूरोड की मावल चौकी पर पुलिस ने कार्रवाई कर एक ट्रक पकड़ा। इसमें खाली बोरियों की आड़ में गुजरात जा रहे हरियाणा निर्मित शराब के 407 कर्टन बरामद किए गए। पुलिस ने ट्रक आरजे 14 जीडी 4872 को जब्त कर लिया। साथ ही ट्रक चालक बाड़मेर के मादरस गांव निवासी रूपाराम पुत्र गोमाराम जाट व सवाई पदमसिंह गांव निवासी गोपाराम पुत्र वगताराम जाट सारण को गिरफ्तार कर लिया।#SIROHI_POLICE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button