आंध्रप्रदेश से राजस्थान आ रहा 180 किलो गांजा जब्त

- सीआईडी सीबी की कार्रवाई, ट्रोलर व एस्कॉर्ट वाहन जब्त, चार जने गिरफ्तार
चित्तौडग़ढ़. सीआईडी (क्राइम ब्रांच) की टीम ने राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया है। ट्रोलर में आंध्रप्रदेश से गांजे की खेप आने की सूचना थी। इस पर कार्रवाई करते हुए 180 किलो गांजा जब्त कर लिया गया। मामले में चार जनों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही ट्रोलर व एस्कॉर्ट वाहन भी जब्त कर लिए गए।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) रवि प्रकाश ने बताया कि सीआईडी (क्राइम ब्रांच) की टीम ने चित्तौडग़ढ़ में पुलिस की विशेष टीम के सहयोग से मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा पर कार्रवाई की गई। अवैध रूप से गांजा लेकर आ रहे ट्रोलर को पकड़ कर उसमें से 180 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। वाहन की एस्कॉर्ट कर रहे वाहन को भी जब्त कर लिया गया। दो जनों को भी गिरफ्तार किया गया। ट्रोलर के केबिन में ऊपर की ओर बनी रैक में गांजा छिपा रखा था। इसे भी तिरपाल से ढंक रखा था। पुलिस ने ट्रोलर चालक नाहरगढ़ (मध्यप्रदेश) निवासी लालसिंह पुत्र शंकरसिंह व उसके साथी हाज्याखेड़ी (भदेसर-चित्तौडग़ढ़) निवासी रतनसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह को तथा एस्कॉर्ट वान में बैठकर निगरानी कर रहे चित्तौडग़ढ़ के शास्त्रीनगर निवासी सतीश उर्फ मामा पुत्र मुरलीधर व पांडोली-कपासन निवासी नीरज जोशी पुत्र प्यारेलाल जोशी को गिरफ्तार कर लिया।#180 kg ganja coming from Andhra Pradesh to Rajasthan seized – CID CB action
तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई
बताया जा रहा है कि अवैध रूप से लाया गया यह गांजा करीब 1600 किमी की दूरी से आंध्रप्रदेश से आ रहा था। इसे जिला चित्तौडग़ढ़ व आसपास के क्षेत्र में खपाने की तैयारी थी। इस सम्बंध में सूचनाएं मिलने पर कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध सीआईडी (क्राइम ब्रांच) के दिशा-निर्देशन में लगातार कार्रवाइयां की जा रही है।