crime newsrajasthanअलवरराजस्थान

आईपीएस ने पकड़ा अवैध खनन, थानेदार व दो कांस्टेबल सस्पेंड

  • थाना क्षेत्र में वृहद स्तर पर चल रहा था अवैध खनन, दो दर्जन वाहन जब्त

अलवर. जिले के एमआईए थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन को पकडऩे के बाद थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। आईपीएस ने यहां बड़े स्तर पर चल रहे खनन को पकड़ा, जिसमें करीब दो दर्जन वाहन जब्त किए गए हैं। ऐसे में सम्बंधित थाना प्रभारी व दो कांस्टेबल पर गाज गिरी।

https://rajasthandeep.com/?p=1016 राजनीति व अपराध का गठजोड़: शराब तस्कर संभाल रहा था बाड़ेबंदी की जिम्मेदारी- डीसा की इस होटल में चल रही थी प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी, तस्कर के जिम्मे थी इनकी निगाहबानी… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने थानाधिकारी वीरेंद्र यादव एवं कांस्टेबल मूलाराम व निजामुद्दीन को सस्पेंड कर दिया। माना जा रहा है कि अवैध खनन मामले में इनकी बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस के जयपुर के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई थी। घेघोली व गोलेटा गांव में अरावली की पहाडिय़ों पर अवैध खनन चल रहा था। आईपीएस विकास सांगवान के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई कर 23 ट्रैक्टर ट्रॉली, जेसीबी व कंप्रेशर मशीन जब्त किए। इन दोनों जगहों पर बड़े स्तर पर लम्बे समय से अवैध खनन चल रहा होने की जयपुर में शिकायत मिल रही थी। इसके बाद वहीं से कार्रवाई के निर्देश मिले। एसपी ने बताया कि मामले की जांच डीएसपी अंजलि को सौंपी गई हैं। अन्य की लापरवाही सामने आई तो और कार्रवाई की जाएगी।#IPS caught illegal mining, sho and two constables suspended#alwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button