politicsrajasthansirohiजालोरराजनीतिराजस्थानसिरोही

पहले के वादे पूरे किए नहीं और फिर से जाल में फंसाने आ गए

  • भाजपा प्रत्याशी ने कहा तत्कालीन गहलोत सरकार ने की वादा खिलाफी
  • जनसम्पर्क में कहा सामान्य किसान परिवार से हूं आपके दुख-दर्द जानता हूं

जालोर. भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी (lumbaram choudhary) ने जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में सघन दौरा करते हुए जनसम्पर्क किया। उन्होंने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर किसानों के साथ वादा खिलाफी के आरोप लगाए। कहा कि वे खुद भी सामान्य किसान परिवार से आते हैं इसलिए किसानों का दुख-दर्द जानते हैं।

https://shorturl.at/hqK05 … मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी को अपना साफा पहनाकर दिया जीत का संदेश और कहा अंतिम पंक्ति का यह व्यक्ति आम जनता का दर्द जानता है-  जनसभा में कांग्रेस को लिया आड़े हाथ … जानिए विस्तृत समाचार…

उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashol gehlot) ने किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इससे किसान ठगे से रह गए। इसी तरह हर वर्ग के साथ घोषणा पत्र में वादे किए थे, लेकिन पांच साल में भी पूरे नहीं किए। अब वे ही अपने बेटे को लेकर जालोर (jalore) आए हैं और जनता को फिर से वादों के जाल में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। आज बड़े-बड़े वादे कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं, लेकिन जनता अब झूठे वादों में फंसने वाली नहीं है।#Jalore. BJP candidate Lumbaram Choudhary said that he himself comes from an ordinary farmer family- hence he knows the pain and suffering of the farmers.

https://shorturl.at/ikMQV … पुत्र को मैदान में उतारा तो पूर्व मुख्यमंत्री को खुद ही मैदान में दौडऩा पड़ रहा- पुत्र को सत्ता में स्थापित करने का मोह, परिवार के लिए सिरोही-जालोर के लगातार चक्कर काट रहे… जानिए विस्तृत समाचार…

जनसमस्याओं को वे अच्छे से समझते हैं
जनसम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि वे स्वयं सामान्य परिवार से आते हैं। किसान कार्यकर्ता होने से वे गरीब किसान का दुख दर्द समझते हैं। ग्रामीणों की समस्याओं को भी अच्छे से समझते हैं। उन्होंने मत व समर्थन मांगा तथा कहा कि आने वाले समय में वे जनसमस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे।

https://shorturl.at/xDFPQ … भाजपा प्रत्याशी का अपनत्व, कहा आप मेरे और मैं आपका- हार्ट अटैक के बाद पहली बार जनता के बीच आए राज्यमंत्री ने कहा राम-लखन की जोड़ी बनकर काम करेंगे … जानिए विस्तृत समाचार…

पांच साल में भी पूरे नहीं किए अपने वादे
उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों के साथ कुठाराघात किया है। कर्जमाफी का वादा कर किसानों से वादाखिलाफी की है। तत्कालीन गहलोत सरकार ने हर वर्ग के साथ वादा खिलाफी की है, जो वादे घोषणा पत्र में किए थे वे पांच साल में भी पूरे नहीं कर पाए।

https://shorturl.at/hrEL7 … कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यक्रम में सामने आई आपसी फूट- वैभव के संवाद में संयम पर टिप्पणी से भडक़े समर्थक- जिलाध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर मामले का पटाक्षेप करवाया … जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=5778 … लोकसभा चुनाव 2024: धरातल पर कभी दिखे नहीं और अब टिकट की आस- सोशल मीडिया साइट्स के सहारे वैतरणी पार लगाने का प्रयास… जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=5775 … लोकसभा चुनाव 2024: लोगों के बीच उपस्थिति दिखाने की ललक में लाखों के इवेंट्स- धार्मिकता की आड़ में टिकट साधने की कोशिश … जानिए विस्तृत समाचार…

प्रधानमंत्री मोदी ने देश को अलग पहचान दी है
उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार है और केंद्र में भी भाजपा की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने दस सालों में देश को विश्व पटल पर अलग पहचान दी है। कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। देश की प्रगति को लेकर कई योजनाएं संचालित की है। इसके तहत गरीब, वंचित व शोषित को फायदा मिला है आने वाले समय में मोदी जो वायदे कर रहे है उसकी पूरी गारंटी है। कांग्रेस अपना अस्तित्व खो चुकी है इसलिए अब कांग्रेस के दिग्गज नेता भी भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

https://shorturl.at/gwHSU … भाजपा में आम कार्यकर्ता पर विश्वास जता रहे और कांग्रेस में खास लोग ही टिकट पा रहे- जालोर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के धरातलीय कार्यकर्ता के सामने कांग्रेस का परिवारवाद … जानिए विस्तृत समाचार…

हर समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री बताया कि जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने लोकसभा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी का माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे उनके बीच रहते हुए हर समस्याओं का समाधान करेंगे। ग्रामीणों ने भी भारी मतों से जीत दिलाने का भरोसा दिलाया। लोकसभा क्षेत्र संयोजक नारायणसिंह देवल, रेवदर से पूर्व विधायक जगसीराम कोली समेत वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किए तथा मत व समर्थन मांगा।

https://shorturl.at/ajqCQ … एक से दूसरे कमरे में और फिर पिछले दरवाजे से निकल गए कांग्रेस के वैभव- कार्यकर्ता ढूंढते रहे कि कहां खो गए प्रत्याशी … जानिए विस्तृत समाचार…

ग्रामीणों ने प्रत्याशी से गले लग कर खुशी जताई
रानीवाड़ा क्षेत्र के बामनवाड़ा, बडग़ांव, धामसीन, धानोल, जाखड़ी, रतनपुर, मैत्रीवाड़ा, गांग व सेवाड़ा आदि गांवों में जनसंपर्क किया गया। भाजपा प्रत्याशी का ग्रामीणों ने ढोल-थाली के साथ स्वागत किया। लोगोंं ने माला व साफा पहनाकर बहुमान किया। इस दौरान किसानों व ग्रामीणों में काफी उल्लास देखने को मिला। ग्रामीणों ने उनसे हाथ मिलाया और गले लगकर खुशी जताई।
https://shorturl.at/bmnAO … जोधपुर में नशीली दवा के तीन बड़े ठिकानों पर छापा, 6.50 लाख टेबलेट्स जब्त- नशा सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को दबोचा … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button