- भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा समय जरूर लग रहा है पर न्याय मिलेगा
सिरोही. सिरोही को रेल लाइन से जोडऩे की उम्मीद बलवती हो रही है। साथ ही आदर्श क्रेडिट सोसाइटी के पीडि़तों को भी राहत मिलने की उम्मीद है। लोकसभा चुनाव के तहत भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर यहां पत्रकारों से बातचीत करते समय जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी ने इस पर जानकारी दी है। उनका कहना रहा कि भाजपा का संकल्प पत्र सुरक्षित, मजबूत और विकसित भारत का आधार बनेगा।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि सिरोही जिला मुख्यालय को रेल लाइन से जोडऩे को लेकर पहले से ही प्रयासरत है। तैयारियों में जो भी बाधाएं आ रही हैं, उनका निवारण किया जा रहा है। इसी तरह अन्य एक सवाल के जवाब में कहा कि आदर्श सोसाइटी के पीडि़तों की समस्या दूर करने को लेकर भी सरकार प्रयासरत हैं। संसद में इसका मुद्दा उठ चुका है। समाधान को लेकर पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। समय जरूर लग रहा है, लेकिन पीडि़तों को न्याय मिलेगा।#BJP’s resolution letter will become the basis of safe, strong and developed India.
आत्मनिर्भर बनने का मिलेगा अवसर
भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पिछले दस सालों में जो कहा वो करके दिखाया है। यही मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी पर ही जनता को भरोसा है। संकल्प पत्र में देश को दुनिया के हर उभरते सेक्टर का ग्लोबल हब बनाने का संकल्प है, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार के साथ आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।
बुजुर्गों को मिलेगी मुफ्त इलाज की गारंटी
वहीं, 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का मुफ्त उपचार मिलेगा। इस आयु के लोगों को हैल्थ इंश्योरेंस में भी काफी रुपए खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन सरकार इनका मुफ्त उपचार करवाएगी। कहा कि आमजन के सुझावों से तैयार किया गया यह संकल्प पत्र देश के युवा, किसान, महिला और गरीब सहित समाज के हर वर्ग के विकास की गारंटी है। यह विकसित भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
देश के विकास को और गति मिलेगी
संकल्प पत्र में रेलवे के कार्य, गरीबों को 2029 तक मुफ्त राशन, तीन करोड़ आवास, मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 20 लाख रुपए करने, फसलों की एमएसपी में वृद्धि करने, प्राकृतिक खेती पर बल देने, किसान सम्मान निधि का लाभ जारी रखने, नमो ड्रोन दीदी योजना का विस्तार करने, जनजाति गौरव दिवस मनाने, दिव्यांगों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता देने, स्वनिधि योजना का विस्तार करने, पेपर लीक नियंत्रण के लिए कानून का गठन करने, वन नेशन वन इलेक्शन लागू करने, युवाओं के लिए नए स्टार्टअप्स, युवाओं को ट्यूरिजम, स्पोट्र्स और रोजगार के लिए नए अवसर सहित कई व्यवस्थाएं की है, जिससे देश के विकास को और गति मिलेगी।
पिछले दस सालों में अभूतपूर्व कार्य हुए
उन्होंने बताया कि पिछले दस सालों में मोदी सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं। कमजोर अर्थव्यवस्था से बाहर निकलकर भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना तथा देश मजबूत हुआ है। वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन बन रहें है, देश को वंंदे भारत, अंडर वाटर मेट्रो सहित कई ट्रेनों की सौगातें मिली। एयरपोर्ट, सडक़, हाइवे के क्षेत्र में अनेक काम हुए तथा देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के लिए नए आयाम स्थापित हुए। मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति हर वर्ग को मिला है, जिससे गरीब, किसान और वंचितों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। पिछले दस सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले। सुरक्षित, मजबूत और विकसित भारत ही मोदी सरकार का संकल्प है।
तत्काल ही संकल्प पत्र पर काम शुरू किया
जिलाध्यक्ष कोठारी ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने देखा कि किस प्रकार राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने सत्ता में आते ही संकल्प पत्र पर काम करना शुरू किया और महज साढ़े तीन महीनों में ही संकल्प के 45 प्रतिशत वादों को पूरा करने का काम हुआ है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण, जिला महामंत्री दीपाराम पुरोहित, प्रदेश किसान मोर्चा सदस्य रतन गरासिया, मीडिया जोधपुर संभाग सह प्रभारी चिराग रावल, गोविंद सैनी आदि मौजूद थे।
https://shorturl.at/ikMQV … पुत्र को मैदान में उतारा तो पूर्व मुख्यमंत्री को खुद ही मैदान में दौडऩा पड़ रहा- पुत्र को सत्ता में स्थापित करने का मोह, परिवार के लिए सिरोही-जालोर के लगातार चक्कर काट रहे… जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/bmnAO … जोधपुर में नशीली दवा के तीन बड़े ठिकानों पर छापा, 6.50 लाख टेबलेट्स जब्त- नशा सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को दबोचा … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/mpuAO … गांव इकाई से जिलाध्यक्ष और अब दिल्ली के सफर का टिकट- निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मिल रहा मान-सम्मान- यह भाजपा ही है, जो कार्यकर्ता को फर्श से अर्श तक पहुंचाती है … जानिए विस्तृत समाचार…