आबकारी में अफसर से बोला कांस्टेबल, ऑफिस तेरे बाप का है क्या
- काम कर रहे अफसर को सिपाही ने जमकर पीटा
- दो जनों ने किया हमला, नशे की हालत में था सिपाही
जयपुर. आबकारी महकमे में सिपाही ने अपने अफसर पर हमला कर दिया। कार्यालय में काम कर रहे अफसर पर किसी बात को लेकर सिपाहियों ने नाराजगी जताई तथा लात-घुंसों से जमकर मारपीट की। हमले में अफसर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि एक सिपाही नशे की हालत में था। इस दौरान अफसर ने कुछ कहा तो सिपाही ने उसे पलट कर जवाब दिया कि ऑफिस तेरे बाप का है क्या। हमले के बाद सिपाही मौके से फरार हो गया। अफसर की पिटाई को लेकर नाहरगढ़ रोड थाने में आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
गंभीर हालत में भर्ती करवाया
जानकारी के अनुसार जयपुर में आबकारी कार्यालय में बुधवार दोपहर दो कांस्टेबल ने सहायक आबकारी अधिकारी पर हमला किया। सहायक आबकारी अधिकारी के सिर में पत्थर मारा तथा जमीन पर गिरते ही लात-घुंसों से मारपीट की। अन्य कर्मचारों ने बीच-बचाव कर छुड़वाया। बाद में गंभीर हालत में अस्पाल ले जाया गया।
बाहर बैठने को कहा तो झगडऩे लगा
पुलिस के अनुसार आबकारी निरोधक दल जयपुर ग्रामीण में सहायक आबकारी अधिकारी पिलानी झुंझुनंू निवासी सूरतसिंह ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि बुधवार दोपहर वह गणगौरी बाजार स्थित आबकारी कार्यालय के कम्प्यूटर रूम में काम कर रहा था। दोपहर करीब साढ़े बारह आबकारी दूदू का कांस्टेबल महेशकुमार आया तथा कार्यालय के बाहर बैठे कांस्टेबल अमरसिंह से बात करने लगा। कुछ देर बाद अंदर आया तथा उससे आधार कार्ड की फोटो कॉपी बनाने को कहा। इस पर उसे पांच मिनट बाहर बैठने की बात कही। महेशकुमार नशे की हालत में था, जो बाहर गया पर कांस्टेबल अमरसिंह के उकसावे में आकर वापस आया तथा झगडऩे लगा। बाहर बैठने का कहने पर बोला ऑफिस तेरे बाप का है क्या।
बचाने के बहाने अफसर को ही पकड़ा
रिपोर्ट में बताया गया कि कांस्टेबल महेश ने गाली-गलौज करते हुए अफसर को मारने के लिए गेट पर पड़ा पत्थर उठाया। बचाने के बहाने बाहर से आए कांस्टेबल अमरसिंह ने भी पीछे से उसका ही हाथ पकड़ लिया। इस पर महेश को मौका मिला तथा उसके सिर में पत्थर मार दिया। लहूलुहान होने पर भी अमरसिंह ने उसके हाथ नहीं छोड़े। इसके बाद महेश ने जमकर लात-घुंसों से मारपीट की। जमीन पर गिरने पर भी उसके साथ मारपीट की गई। शोर-शराबा सुनकर अन्य कर्मचारी बचाने आए तो कांस्टेबल महेश वहां से भाग गया।#Jaipur. soldier attacked their officer in the excise department