- अहमदाबाद से अम्बाजी एवं आबूरोड होते हुए दिल्ली लौटना प्रस्तावित
- सुरक्षा इंतजामों को लेकर हेलीपेड का लिया जायजा
सिरोही/आबूरोड. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM_MODI) 30 सितंबर को आबूरोड (ABUROAD) आएंगे। यहां से उनके दिल्ली (DELHI) के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि वे अहमदाबाद से अम्बाजी (AMBAJI) आएंगे। माता के दरबार में दर्शन के बाद वे आबूरोड हवाई पट्टी आएंगे। यहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा प्रबंधों को लेकर लगातार दौरे किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री का 30 सितंबर को अंबाजी आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। यहां से वे आबूरोड में मानपुर हवाई पट्टी आएंगे। इसके मद्देनजर पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।.Sirohi / AbuRoad. Prime Minister Narendra Modi will visit Abu Road on 30 September
हवाई पट्टी का जायजा लिया
प्रधानमंत्री के आबूरोड आगमन की तैयारियों के बीच जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी आबूरोड स्थित मानपुर हवाई पट्टी का जायजा लिया। यहां व्यवस्थाओं की जांच की। वहीं, सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जाने पर चर्चा हुई।
अनधिकृत लोगों के प्रवेश पर रोक
अधिकारियों ने हेलीपेड पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था करने एवं अनधिकृत लोगों के प्रवेश को रोकने आदि पर विचार-विमर्श किया। रन-वे, प्रतीक्षालय, हवाई पट्टी के आसपास के क्षेत्र आदि का गहनता से जायजा लिया गया। अधिकारियों ने रन-वे पर लगी खरपतवार एवं पशु चराई को लेकर नाराजगी जताई।
दुरुस्त होने लगी व्यवस्थाएं
अधिकारियों के निर्देश पर यहां पर्याप्त विद्युत व्यवस्था कराई जा रही है। इसके लिए पोल लगान का कार्य शुरू किया जा चुका है। रन-वे की घास व खरपतवारको भी निकाला जा रहा है। हेलीपेड के लिए आवाजाही के रास्ते को दुरुस्त किया जा रहा है।