सिरोहीambe temple ambajipoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

आबूरोड आएंगे प्रधानमंत्री, अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां

  • अहमदाबाद से अम्बाजी एवं आबूरोड होते हुए दिल्ली लौटना प्रस्तावित
  • सुरक्षा इंतजामों को लेकर हेलीपेड का लिया जायजा

सिरोही/आबूरोड. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM_MODI) 30 सितंबर को आबूरोड (ABUROAD) आएंगे। यहां से उनके दिल्ली (DELHI) के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि वे अहमदाबाद से अम्बाजी (AMBAJI) आएंगे। माता के दरबार में दर्शन के बाद वे आबूरोड हवाई पट्टी आएंगे। यहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा प्रबंधों को लेकर लगातार दौरे किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री का 30 सितंबर को अंबाजी आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। यहां से वे आबूरोड में मानपुर हवाई पट्टी आएंगे। इसके मद्देनजर पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।.Sirohi / AbuRoad. Prime Minister Narendra Modi will visit Abu Road on 30 September

https://rajasthandeep.com/?p=3863 … बलात्कार के आरोपी से रिश्वत ले रहा थानेदार गिरफ्तार- एक अधिवक्ता समेत दो दलाल भी दबोचे गए-थानेदार का एक दिन पहले ही सिरोही तबादला किया था… जानिए विस्तृत समाचार… 

हवाई पट्टी का जायजा लिया
प्रधानमंत्री के आबूरोड आगमन की तैयारियों के बीच जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी आबूरोड स्थित मानपुर हवाई पट्टी का जायजा लिया। यहां व्यवस्थाओं की जांच की। वहीं, सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जाने पर चर्चा हुई।

https://rajasthandeep.com/?p=3884 … सीमेंट फैक्ट्री में इंजीनियर के घर लाखों की चोरी- रात्रिकालीन ड्यूटी पर थे, लौटे तो घर के ताले टूटे मिले… जानिए विस्तृत समाचार… 

अनधिकृत लोगों के प्रवेश पर रोक
अधिकारियों ने हेलीपेड पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था करने एवं अनधिकृत लोगों के प्रवेश को रोकने आदि पर विचार-विमर्श किया। रन-वे, प्रतीक्षालय, हवाई पट्टी के आसपास के क्षेत्र आदि का गहनता से जायजा लिया गया। अधिकारियों ने रन-वे पर लगी खरपतवार एवं पशु चराई को लेकर नाराजगी जताई।

https://rajasthandeep.com/?p=3849 … खरी-खरी: दो माह से चीत्कार कर रहा गोवंश और इनकी नींद अब टूटी-प्रदेश के पहले गोपालन राज्यमंत्री और लम्पी में भी फील्ड में इतनी कम सक्रियता, औपचारिकता इतनी कि गोशाला देखी, ज्ञापन दिया और लौट गए … जानिए विस्तृत समाचार…

दुरुस्त होने लगी व्यवस्थाएं
अधिकारियों के निर्देश पर यहां पर्याप्त विद्युत व्यवस्था कराई जा रही है। इसके लिए पोल लगान का कार्य शुरू किया जा चुका है। रन-वे की घास व खरपतवारको भी निकाला जा रहा है। हेलीपेड के लिए आवाजाही के रास्ते को दुरुस्त किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button