आबूरोड में धोखाधड़ी का कोचिंग सेंटर, ऑनलाइन ट्रेनिंग
- अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ वाले युवाओं का सलेक्शन, दिनभर मौज और रात को ट्रेनिंग
सिरोही. ऑनलाइन ठगी करने वाले अपराधियों ने अब कार्मिकों की भर्ती शुरू कर दी है। अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ वाले युवाओं कों इसमें प्राथमिकता दी जा रही है। चौकना लाजिमी पर हकीकत यही है। आबूरोड में इसी तरह का एक कोचिंग सेंटर पकड़ में आया है। यहां से पुलिस ने आठ जनों को हिरासत में लिया है। ये सभी युवक दिन में मौज-शौक करते थे और रात को ऑफिस में ट्रेनिंग लेते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से लैपटॉप भी जब्त किए हैं।
ओपेरा सिटी मॉल में लगाया ऑफिस
पुलिस ने आबूरोड के गिरवर मार्ग स्थित ओपेरा सिटी मॉल में दबिश देकर आठ जनों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार लैपटॉप बरामद किए गए हैं। ये सभी युवक यहां कार्यालय में फर्जी कॉल के जरिए ठगी करने की फिराक में थे। बताया जा रहा है कि इसके लिए इनको ट्रेनिंग मिल रही थी।
ठहरने के लिए होटल में कमरा
पुलिस अधिकारी बताते हैं कि गणका स्थित नेहा किचन होटल में आठ युवक ठहरे होने एवं रात को कहीं बाहर जाने सम्बंधी सूचना मिल रही थी। इस पर इनके बारे में जानकारी जुटाई गई। पता चला कि ये लोग दिन में होटल में रहते थे एवं रात को ऑनलाइन ठगी की ट्रेनिंग ले रहे थे। इसके बाद पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली, मेघालय व मुम्बई के शातिर भी शामिल
पुलिस के अनुसार इस मामले में कुल आठ जनों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें विजोवा (रानी-पाली) हाल सुमेरपुर निवासी राकेश पुत्र देवराज रावल, सिलोग (रिन्जा-मेघालय) निवासी अमनदास पुत्र अमरदास बंगाली, गणेश सुनार पुत्र टेग बहादुर सुनार, पुलक पुत्र पाटल जाति बंगाली, सितलधारा कॉम्पलेक्स (पनवेल-नई मुम्बई) निवासी शुभम पुत्र महेन्द्र नारायणे मराठी, जितेन्द्र पुत्र भूषण पंजाबी, नागपोह (रीबोई-मेघालय) निवासी जेफ मोमीन पुत्र निर्मलराय बंगाली, त्रिलोकपुरी (नई दिल्ली) हाल गाजियाबाद निवासी रोहित मिश्रा पुत्र कुंवर बहादुर मिश्रा शामिल है।
https://shorturl.at/d8Bk1 … शराब तो शराब, अब गांजा भी जा रहा गुजरात- मंडार माटासन मार्ग पर बड़ी मात्रा में मिला गांजा, तस्करी में पालनपुर का युवक गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/ANVhD … जनसमस्याओं से कोई सरोकार नहीं- धूल फांकते राहगीर और बंद गाड़ी में निकल जाते राज्यमंत्री – खस्ताहाल गोयली चौराहे पर हादसे का शिकार हो रहे लोग … जानिए विस्तृत समाचार…