- चलते वाहन का टायर निकलने से हुआ हादसा, 17 लोग घायल, लोडिंग टैम्पो में लौट रहे थे गुजरात
सिरोही. आबूरोड के समीप किंवरली में लोडिंग टैम्पो पलटने से 17 लोग घायल हो गए। वहीं, एक की मौत हो गई। ये सभी लोग गुजरात में ईडर, खेड़ब्रह्मा, दांता क्षेत्र के रहने वाले हैं। आबू परिक्रमा में आने के बाद ये सभी वापस लौट रहे थे। इस दौरान टायर निकलने से टैम्पो पलट गया।
लोगों ने अस्पताल पहुंचाया
जानकारी के अनुसार किंवरली (आबूरोड) के समीप फोरलेन पर चलते वाहन का टायर निकलने से हादसा हो गया। पिकअप में सवार 18 लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से आबूरोड चिकित्सालय पहुंचाया। जहां एक घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं 17 घायलों का उपचार किया गया। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची।
आबू परिक्रमा से लौटते समय हादसा
बताया जा रहा है कि गुजरात के खेड़ब्रह्मा व दांता क्षेत्र के रेबारी समाज के लोग सप्ताहभर पहले आबू परिक्रमा में आए हुए थे। कार्यक्रम विसर्जन के बाद ये सभी लोग टैम्पो में सवार होकर वापस लौट रहे थे। किवरली के समीप चलते वाहन का टायर निकलने से वाहन बेकाबू होकर पलट गया।
हादसे में इनकी मौत, ये हुए घायल
बताया जा रहा है कि हादसे में खेड़ब्रह्मा निवासी नवगणभाई की मौत हो गई। वहीं, हादसे में जवि बेन, रतन बेन, मगीभाई, श्रीमती अखी, लीलाभाई, लसमा भाई, अमितभाई, मोतीभाई, ममता बेन, विभाभाई, जसीबेन, देवीबेन, प्रथाभाई, विभाभाई, जलाबेन, लीलूबेन, गंगाबेन आदि घायल हो गए।
https://shorturl.at/0KJEc … आखिर क्यों नहीं सुधर रहे जिला अस्पताल के हालात- पहले एडीएम को भेजा, अब जिला कलक्टर को खुद आना पड़ा-पेयजल के लिए कैम्पर रखने के निर्देश … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/TheeX … आखिर ये चाहते क्या है बीमारियां मिटानी है या बढ़ानी है- रोगी या परिजन मटकियों में हाथ डालेंगे तो क्या संक्रामक बीमारियां एक से दूसरे में नहीं फैलेगी … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/RwLQB … तो क्या इतना कमजोर हो गया पुलिस का मुखबिर तंत्र- कभी ड्रग्स की फैक्ट्री तो कभी खेत पर डोडा-पोस्त बरामदगी- सिरोही-जालोर का सीमावर्ती क्षेत्र बन रहा मादक पदार्थों का गढ़ … जानिए विस्तृत समाचार…