
- तीन पारियों में चलेंगे स्कूल, बंद रहेंगे कैंटीन, कोरोना संक्रमित मिलने पर दस दिन बंद रहेगी क्लास
जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बाद एहतियात बरती जा रही है। गृह विभाग की गाइड लाइन के बाद शिक्षा विभाग ने भी कोरोना को लेकर नई गाइड लाइन जारी की है। इसके तहत ऑनलाइन पढ़ाई अब वापस शुरू होगी। स्कूलों में अब तीन पारी में कक्षाएं चलाई जाएगी। साथ ही प्रार्थना सभा (prayer) व कैंटीन बंद रखे जाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रदेश में कोरोना के केस बढऩे के बाद शिक्षा विभाग ने नई कोविड गाइड लाइन का आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत स्कूल प्रबंधन बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे। सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लास चलानी होंगी। स्टाफ को स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही दो गज की दूरी और मास्क अनिवार्य होगा।
इस तरह चलेगी क्लास
कक्षा पहली से पांचवी के बच्चों को सुबह 10 से दोपहर 3.45 तक पढऩे के लिए बुलाया जाएगा। कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को सुबह 10.15 से शाम 4 बजे तक स्कूल बुलाया जाएगा। कक्षा 9 से 12 के बच्चों को सुबह 10.30 से शाम 4.15 बजे तक पढ़ाई करवाई जाएगी।
… तो क्वारंटीन किया जाएगा
शिक्षा विभाग ने प्रार्थना सभा व कैंटीन खोलने पर रोक लगाई है। बाहरी राज्यों के स्टूडेंट्स का आरटी-पीसीआर टेस्ट जरूरी कर दिया है। जांच रिपोर्ट आने तक उनको क्वारंटीन रखा जाएगा। जिस स्कूल में कोविड पॉजिटिव मिलेंगे, उस क्लास को 10 दिन के लिए बंद रखना होगा।#Online studies will start again due to corona infection
यह भी कुछ खास
- स्कूल को हर दिन सैनेटाइज करना होगा
- भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम नहीं किए जा सकेंगे
- बस, ऑटो व कैब ड्राइवर को 14 दिन पहले कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवानी जरूरी होगी
- वाहन की बैठक क्षमता के अनुसार ही स्टूडेंट्स और स्टाफ को परमिशन होगी।
- हालात को देखते हुए फैसले लेने के पॉवर जिला कलक्टर को दे दिए हैं
- सभी स्टूडेंट्स के पेरेंट्स से स्कूल आने के लिए लिखित अनुमति जरूरी
- कोई पेरेंट्स अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजना चाहता है तो स्कूल उन पर अटेंडेंस का दबाव नहीं बना सकेंगे
- उन बच्चों के ऑनलाइन स्टडी की व्यवस्था भी करनी होगी।
- स्कूल स्टाफ और बच्चों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था करनी होगी
- नो मास्क नो एंट्री की पालना जरूरी है
- रेगुलर क्लासेज में पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स को दो गज की दूरी पर बैठाया जाएगा
- क्लास रूम, फैकल्टी रूम को सेनेटाइज किया जाएगा तथा खिड़की दरवाजे खुले रखने होंगे।