सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

उदयपुर से अहमदाबाद जा रहे हवाला के तीन करोड़ रुपए जब्त

  • गुजरात में प्रवेश से पहले ही पकड़े गए दो आरोपी
  • रकम रखने के लिए कार में बना रखा था गुप्त खाना

सिरोही/आबूरोड. उदयपुर से अहमदाबाद जा रही हवाला की बड़ी राशि पुलिस ने जब्त की है। गुजरात में प्रवेश से पहले ही मावल के समीप पुलिस ने यह रकम पकड़ ली। आरोपियों ने कार के गुप्त खाने में हवाला की राशि छुपा रखी थी। गिनती में यह राशि तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है। राशि को गिनने के लिए भी मशीन लानी पड़ी। गिनती में लगभग साढ़े चार घंटे लग गए। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद हवाला कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में पाटन-गुजरात निवासी जिग्नेश व कौशिक भाई को हिरासत में लिया है।#Sirohi/Abu Road- Police seized huge amount of hawala going from Udaipur to Ahmedabad

https://rajasthandeep.com/?p=4489 … शहीदों को नमन करने आए और कचरा वाहन में ले गए राष्ट्रीय ध्वज- शहीद स्मारक कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप- देशभक्ति गीतों के बजाय फिल्मी तरानों पर दी प्रस्तुति से रोष … जानिए विस्तृत समाचार… 

सीट के नीचे मिला गुप्त खाना
आबूरोड की रीको थाना पुलिस ने मंगलवार को मावल चौकी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। नाकाबंदी के दौरान रूकवाई कार की तलाशी में बड़ी रकम बरामद की गई। इस कार से हवाला कारोबार के 3 करोड़ 95 हजार रुपए बरामद किए। आरोपियों ने गाड़ी की आगे की दोनों सीटों के नीचे अलग से खाना बना रखा था। जिसमें नोटों के बंडल रखे हुए थे।

https://rajasthandeep.com/?p=4482 बेमौसम की बारिश से जिले में भारी नुकसान का अंदेशा, मावठ ने बर्बाद कर दी फसलें- बिजली गिरने से बकरियां काल-कवलित… जानिए विस्तृत समाचार… 

हवाला का पैसा जा रहा था अहमदाबाद
आबूरोड रीको थानाधिकारी के अनुसार राजस्थान-गुजरात सीमा स्थित मावल में नाकाबंदी के दौरान आई कार की तलाशी ली गई। जिसमें से भारी रकम मिली। पूछताछ में सामने आया कि यह पैसा हवाला का था, जो उदयपुर से अहमदाबाद ले जाया जा रहा था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जा रही है। पुलिस ने इस सम्बंध में आयकर विभाग को भी सूचना दी है।
https://rajasthandeep.com/?p=4478  … लाखों के फेर में कोख में ही कर रहे शिशुओं का सौदा- दलालों के जरिए हो रही तस्करी- आगे से आगे लाखों रुपयों में बेचे जा रहे शिशु … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button