एमपी से फलौदी तक आई 12 करोड़ की स्मैक पकड़ी
- सीआईडी सीबी की कार्रवाई में एक तस्कर गिरफ्तार
जोधपुर. जयपुर (JAIPUR) से आई सीआईडी सीबी की टीम ने फलौदी थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर लगभग 12 करोड़ रुपए मूल्य की स्मैक बरामद की है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके अन्य दो साथियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि तस्कर यह माल मध्यप्रदेश से लेकर आए थे। सीआईडी सीबी (CID CB) की टीम पिछले कुछ समय से तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी तथा सूचना मिलते ही कार्रवाई की।#12 crore smack caught from came to MP to Phalodi
अलसुबह कार्रवाई में पकड़ा माल
सीआईडी सीबी की टीम ने फलौदी क्षेत्र के बेंगटी कलां में अलसुबह पांच बजे कार्रवाई कर लग्जरी कार में रखी स्मैक जब्त की। इसका अंतराराष्ट्रीय मूल्य करीब बारह करोड़ रुपए आंका गया है। वाहन में माल ले जा रहे तस्कर बरकत खां पुत्र मोहम्मद खां को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, उसकी निशानदेही पर मोहम्मद शरीफ व अनीस की तलाश की जा रही है।
तीन तस्कर थे माल के हिस्सेदार
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि लग्जरी वाहन मोहम्मद शरीफ का है। वहीं, स्मैक में ये तीनों हिस्सेदार थे। तस्कर ने बताया कि मध्यप्रदेश से माला लाया गया था। अब सीआईडी सीबी इससे गहन पूछताछ कर रही है। इसके तहत माल की आपूर्ति कहां करनी इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
https://rajasthandeep.com/?p=4839 … कबाडख़ाना था, अब खोल दिया सरकारी नर्सिंग कॉलेज- जर्जर छत के नीचे बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट, अनदेखा कर रहे जिम्मेदार… जानिए विस्तृत समाचार…