- ऑटो रिक्शा यूनियन ने शहर में स्टैंड के लिए रखी मांग
सिरोही. शहर में ऑटो रिक्शा के लिए फिलवक्त कोई स्टैंड नहीं है। पूर्व में दो स्टैंड थे, लेकिन अतिक्रमण की भेंट चढ़ गए। सिरोही पेट्रोल-डीजल ऑटो रिक्शा यूनियन ने धरना-प्रदर्शन कर नए स्टैंड दिए जाने की मांग रखी है। इस सम्बंध में प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भी दिए। यूनियन पदाधिकारी बताते हैं कि शहर में जेल चौराहा व गोयली चौराहे पर ऑटो स्टैंड संचालित हो रहे थे, लेकिन उन पर लॉरी व केबिन धारकों ने अतिक्रमण कर रखे हैं। इससे ऑटो के लिए स्टैंड नहीं है। इन अतिक्रमणों को हटा कर स्टैंड खुले करवाने तथा शहर में विभिन्न स्थानों पर ऑटो स्टैंड स्थापित किए जाने की भी मांग रखी है।#sirohi-Auto rickshaw union put forward demand for stand in the city
डाक बंगले के पास गुमटी की दरकार
यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि शहर में डाक बंगले के पास गुमटी स्थापित किए जाने की दरकार है। इस जगह पर यातायात का भारी दबाव रहता है। ऐसे में वाहनों के आमने-सामने टकराने का अंदेशा रहता है। अहिंसा सर्किल से डाक बंगले होते हुए एडीएम निवास के सामने, गोयली चौराहा मार्ग स्थित पीडब्ल्यूडी कॉलोनी तिराहे पर गुमटी की मांग रखी गई है।
नई जगहों पर भी चाहिए ऑटो स्टैंड
यूनियन पदाधिकारी बताते हैं कि कुछ नई जगहों पर ऑटो स्टैंड स्थापित होने चाहिए। इसमें अमरनगर (सार्दुलपुरा), आदर्शनगर, मांडवा हनुमानजी, अंबिकानगर, भद्रंकरनगर, भाटकड़ा सर्किल, बाहरीघाटा नर्सरी के पास, झालरावाव के पास समेत अन्य कुछ जगह चिह्नित किए जाने की मांग रखी है।
स्पीड ब्रेकर व जेब्रा लाइन की जरूरत
ज्ञापन में बताया कि सिरोही शहर में यातायात सुचारू रखने के लिए भी अवरोधक हटाए जाने की दरकार है। नगर परिषद की ओर से बोर्ड लगाने, पैलेस रोड से अहिंसा सर्किल तक स्पीड ब्रेकर तथा जेब्रा लाइन बनवाने तथा यातायात समिति की बैठक आयोजित किए जाने की मांग रखी गई।
ऑटो चालकों ने दिया धरना, किया प्रदर्शन
ऑटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष फिरोन पठान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री, सिरोही विधायक व जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। माली समाज रोड स्थित जेल चौराहे पर पेट्रोल डीजल ऑटो चालकों ने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। अध्यक्ष ने बताया कि यूनियन की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व में भी ज्ञापन दिए गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। धरना-प्रदर्शन में सारणेश्वर उद्योग सेवा संस्थान के अध्यक्ष मदन मालवीय, मोतीलाल देवासी, पंचायत समिति सदस्य जितेन्द्र गर्ग ने धरने को समर्थन दिया। इस दौरान बाबूलाल, मुराद, सलीम खान, जोगाराम, गणेशराम, वगताराम, हीरालाल, छोटूभाई, देवाराम, इकबाल, अकरमभाई, हनीफ खान, मुराद खान, प्रकाशराम, अर्जुनलाल, किशन माली, रमेश माराज, समाराम माली, सवाराम, हकमाराम, हेमंत रावल, महावीर, छगनलाल, राजू भाई, भरतकुमार, सौरभ, धनराज, वागाराम, गणपतलाल, पींटाराम, तेजाराम, मुश्ताकभाई, छगन माली समेत मांडवा, खाम्बल, पालड़ी आर, पाड़ीव, मांकरोड़ा गांवों से जुड़े सदस्य मौजूद रहे।
https://rajasthandeep.com/?p=4196 … बीस दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष व सीएम सलाहकार के हाथों हुआ था इस सड़क का लोकार्पण- अब बिछ रही पैबंद की परत… जानिए विस्तृत समाचार…