कम उम्र में महंगे शौक पूरे करने के लिए तोडऩे लगे तालें
- स्कूली लड़कों की गैंग, मैंटेन करते हैं महंगे मोबाइल व बाइक
पाली. महंगे शौक पूरे की चाह में इन लड़कों ने तालें तोडऩे शुरू कर दिए। अभी स्कूली पढृाई तक पूरी नहीं हुई है। कम उम्र में ही महंगे शौक की लत लग जाने से इन लड़कों ने अपराध की राह पकड़ ली। मामला देसूरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने तीन कम उम्र के युवकों को चोरी के मामलों में गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को भी संरक्षण में लिया गया है। आरोप है कि यह गैंग कई घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुकी है। लड़कों को महंगे मोबाइल, बाइक, महंगे कपड़े व महंगे शूज आदि पहनने का शौक है, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति कमजोर है। अपने शौक की पूर्ति के लिए गैंग ने चोरी की राह पकड़ी।
दर्जन से ज्यादा वारदातें स्वीकारी
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों ने सरियों से सूने मकानों के ताले तोडऩे एवं नकदी व गहने चोरी करने की स्वीकारोक्ति की है। प्रारंभिक पूछताछ में इन लोगों ने देसूरी में चार व रानी थाना क्षेत्र में 10 चोरी-नकबजनी की वारदातों को स्वीकार किया है।
इस तरह आए पकड़ में
नाडोल चौकी प्रभारी टीकमाराम ने बताया कि अलसुबह नाकाबंदी के दौरान एक बाइक पर चार जने आते दिखे। पूछताछ में वे लोग घबरा गए। तलाशी लेने पर इनके पास से नकबजनी में काम आने वाले औजार मिले। देसूरी में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने मामले में इटंदरा मेड़तियान (रानी) निवासी डायाराम पुत्र उमाराम मीणा, अशोक पुत्र नारायणलाल प्रजापत व दिलीप पुत्र मदनलाल भील को गिरफ्तार किया। एक नाबालिग को भी संरक्षण में लिया गया।
आरोपियों के पास मिले महंगे मोबाइल
पुलिस के अनुसार आरोपी सूने पड़े मकानों की रैकी कर रात के समय लोहे के सरियों व अन्य औजारों से तालें तोड़ते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से महंगे स्मार्टफोन थे। नाबालिग के पास भी महंगा मोबाइल फोन मिला। पुलिस जांच में देसूरी व सारंगवास में रात को चोरी की वारदातों की जानकारी सामने आई है।#pali. To fulfill expensive hobbies at an early age, the locks were broken, the gang of school boys