- गुजरात बॉर्डर पर हथियार लेकर घूम रहे कुल 10 जने गिरफ्तार
रानीवाड़ा (जालोर). गुजरात बॉर्डर से सटे रानीवाड़ा क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान दस लोगों को गिरफ्तार किया है। लग्जरी वाहनों में घूम रहे इन लोगों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम होली ड्यूटी के दौरान गश्त एवं नाकाबंदी में लगी हुई थी। इस दौरान आरोपी धरे गए। आरोपी काले रंग के शीशों वाली बंद कार में थे। संदेह के आधार पर पुलिस ने पूछताछ की। हथियार मिलने पर इनको गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके पास से रिवॉल्वर, कारतूस, छुरा व तीन लग्जरी वाहन जब्त कर लिए।
होटल के पास से आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक हर्षवद्र्धन अग्रवाला के निर्देश पर रानीवाड़ा थाना क्षेत्र में होली पर्व को लेकर गश्त, नाकाबंदी व कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान कार्रवाई की गई। थानाधिकारी पदमाराम मय जाब्ता ने रानीवाड़ा-भीनमाल मार्ग स्थित रानीवाड़ा खुर्द में एक होटल के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इनके पास से मिले हथियार
पुलिस के अनुसार गुजरात में दियोदर (बनासकांटा) निवासी शैलेष पुत्र भुराभाई रेबारी के पास से एक धारदार छुरा व बिना नम्बर की काले शीशे की कार को जब्त किया गया। वहीं, धनकवाड़ा (दियोदर-बनासकांटा) निवासी रमेशभाई पुत्र शांतीभाई भाटी के पास से एक लोडेड रिवॉल्वर मय चार जिंदा कारतूस के बरामद किया गया।
आरोपियों के साथी भी दबोच लिए गए
हथियार लेकर घूम रहे इन दो आरोपियों के साथ ही उनकी कारों में बैठे आठ अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसमें अंबिकानगर सोसायटी निवासी केसरभाई पुत्र अमीभाई देसाई, लक्ष्मीनगर सोसायटी निवासी मोंटू पुत्र भगवानाभाई रावणा राजपूत, मोजरू निवासी जगतसिंह पुत्र बलवंतसिंह राजपूत, वातम निवासी अखेराजसिंह पुत्र परबतसिंह वाघेला राजपूत, सिहोरी निवासी शाहरभाई पुत्र जामाभाई रेबारी, डूसकवाड़ा निवासी आनंदकुमार पुत्र अमरूदलाल व्यास, किस्मतसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत, वातम निवासी उत्तमसिंह पुत्र लाखसिंह राजपूत शामिल है।#jalore/raniwada . A total of 10 people were arrested with weapons on the Gujarat border.