राजस्थानrajasthansirohiसिरोही

क्रिकेट चयन ट्रायल में सीखा रनिंग बिटवीन व बैटिंग कौशल

  • राजस्थान क्रिकेट संघ की महिला प्रतियोगिता की तैयारी

सिरोही. राजस्थान क्रिकेट संघ की होने वाली सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल शुरू किया गया है। सिरोही जिला क्रिकेट संघ की ओर से जिले की महिला खिलाडिय़ों के लिए शिविर शुरू किया गया। इसमें जिलेभर की 25 प्रतिभाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया। जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष सत्येन मीना के अनुसार दो दिवसीय शिविर में प्रशिक्षक एवं चयनकर्ता खिलाडिय़ों की खेल कौशल एवं तकनीकी जानकारी देंगे। इस दौरान रनिंग बिटवीन, थ्रोज, कैच एवं बैटिंग कौशल भी देखा गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3751 … एसीबी ने बिछाया जाल पर रिश्वत लेकर भाग गया पटवारी का पति- जेब पर हाथ मारा तो कुछ राशि रिकवर हुई पर हाथ नहीं लगा- पटवारी को गिरफ्तार कर लिया, पति की तलाश में जुटी एसीबी … जानिए विस्तृत समाचार… 

ये पदाधिकारी मौजूद रहे
शिविर में क्रिकेट संघ पदाधिकारी ए लेवल कोच राजेन्द्रसिंह देवड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गहलोत, गुलजार खान, शैतानस्वरूप मीना, भरत धवल, कार्यकारिणी सदस्य रंजी स्मिथ, नारायणसिंह, गोविंदसिंह, राहुल मीना, वसीम खान, हरिओम दत्ता आदि मौजूद रहे।


https://rajasthandeep.com/?p=3747 … कहीं जिले में हरियाणवी शराब खपाने की प्लानिंग तो नहीं- पुलिस को ढाबे पर खड़े ट्रक में मिली लाखों की शराब- आबकारी की ढिलाई इतनी कि अन्य राज्यों की शराब भी बिक जाए तो बड़ी बात नहीं … जानिए विस्तृत समाचार… 

खेल भावना और अनुशासन की भावना पर जानकारी दी

चयन ट्रायल शिविर में खिलाडिय़ों को मैच टेम्परामेंट, टीम स्प्रीड, परस्पर सहयोग, खेल भावना और अनुशासन की भावना पर जानकारी दी गई। बताया गया कि खेल की भावना से खेलने पर जीत अवश्य मिलेगी।

https://rajasthandeep.com/?p=3741 … मकान निर्माण करते मजदूरों पर गिरी दीवार, एक की मौत, तीन घायल- बगैर अनुमति बन रहा था मकान, मूकदर्शक बनी रही पंचायत-  जिलेभर में चल रहे अवैध निर्माणों के बावजूद जिम्मेदार बेपरवाह… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button