crime newshealthrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

सिरोही में बीस हजार लेकर भ्रूण लिंग परीक्षण कर रहा डॉक्टर गिरफ्तार

  • महिला दलाल को भी दबोचा, ग्राहक से लिए थे कुल 45 हजार रुपए
  • पीसीपीएनडीटी सेल की कार्रवाई, संजीवनी अस्पताल में मशीन कक्ष सीज
    सिरोही. शहर के एक निजी अस्पताल में बीस हजार रुए लेकर भू्रण लिंग परीक्षण कर रहे चिकित्सक को पीसीपीएनडीटी सेल ने गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में उदयपुर के एक महिला दलाल को भी दबोचा गया है। उसने कुल 45 हजार रुपए लिए थे, जिसमें से बीस हजार रुपए डॉक्टर को दिए। कार्रवाई जयपुर से आई टीम ने की।

https://rajasthandeep.com/?p=1847 सार्वजनिक निर्माण विभाग की बेपरवाही, सड़क पर जनस्वास्थ्य से खिलवाड़- सोच सकते हैं कि मुख्यालय से सटे इलाके में ही यह स्थिति है तो आगे क्या हाल होंगे, उड़ती धूल के बीच हो रहे दमा के शिकार, गडढों से बढ़ रही कमर व रीढ़ की समस्या … जानिए विस्तृत समाचार…

जानकारी के अनुसार संजीवनी अस्पताल में भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना पर जयपुर की पीसीपीएनडीटी सेल ने कार्रवाई को अंजाम दिया। बोगस ग्राहक के जरिए उदयपुर की दलाल कृष्णाकुमारी से सम्पर्क किया। दलाल ने इसके लिए कुल 45 हजार रुपए लिए। इसके बाद दलाल ने सिरोही संजीवनी अस्पताल में संचालित लैब में भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए डॉक्टर संजीव जैन से सम्पर्क किया। बताया जा रहा है कि जांच के लिए दलाल ने चिकित्सक को बीस हजार रुपए दिए। वहीं, दो हजार रुपए काउंटर पर दिए। बाकी राशि दलाल ने अपने पास रखी। इस दौरान इशारा मिलते ही पीसीपीएनडीटी सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए चिकित्सक संजीव जैन व दलाल कृष्णाकुमारी को पकड़ लिया। साथ ही अस्पताल के सोनोग्राफी कक्ष को भी सीज कर दिया। इस दौरान स्थानीय अधिकारी भी मौजूद रहे।#Doctor arrested for conducting fetal sex test with twenty thousand in Sirohi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button